Kharinews

ओपनएआई ने बिजनेस के लिए 'चैटजीपीटी एंटरप्राइज प्लान' किया लॉन्च

Aug
29 2023

सैन फ्रांसिस्को, 29 अगस्त (आईएएनएस)। माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाले ओपनएआई ने चैटबॉट ऐप चैटजीपीटी एंटरप्राइज का एक बिजनेस-फोकस्ड एडिशन लॉन्च किया है, जो एंटरप्राइज़-ग्रेड सुरक्षा एवं निजता, अनलिमिटिड हाई-स्पीड जीपीटी-4 एक्सेस, लंबे इनपुट को प्रोसेस करने के लिए लॉन्ग कॉन्टेक्स्ट विंडो, एडवांस डेटा एनालिसिस कैपेबिलिटी, कस्टमाइजेशन ऑप्शन और बहुत कुछ प्रदान करेगा।

ओपनएआई ने सोमवार को एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, "हमारा मानना है कि एआई हमारे कामकाजी जीवन के हर पहलू को आगे बढ़ा सकता है और टीमों को ज्यादा क्रिएटिविटी और प्रोडक्टिव बना सकता है। आज काम के लिए एआई असिस्टेंस की दिशा में एक और कदम है, जो किसी भी कार्य में मदद करता है, आपके ऑर्गेनाइजेशन के लिए कस्टमाइज है, और जो आपकी कंपनी के डेटा की सुरक्षा करता है।''

कंपनी के अनुसार, चैटजीपीटी एंटरप्राइज एसओसी 2 के अनुरूप है और सभी बातचीत ट्रांजिट और एन्क्रिप्टेड हैं।

इसके अलावा, कंपनी का नया एडमिन कंसोल टीम मेंबर्स को आसानी से मैनेज करने देगा और डोमेन वेरेफिकेशन, एसएसओ और यूसेज इनसाइट प्रदान करेगा।

चैटजीपीटी एंटरप्राइज में एक नया एडमिन कंसोल भी शामिल है, जिसमें यह मैनेज करने के लिए टूल्स हैं कि कर्मचारी किसी ऑर्गेनाइजेशन के भीतर चैटजीपीटी का इस्तेमाल कैसे करते हैं, जैसे सिंगल साइन-ऑन, डोमेन वेरिफिकेशन और यूसेज स्टेटिक्स के साथ एक डैशबोर्ड।

इसके अलावा, इसमें एडवांस डेटा एनालिसिस तक अनरिस्ट्रिक्टेड एक्सेस शामिल है, एक चैटजीपीटी फीचर जिसे पहले कोड इंटरप्रेटर के रूप में जाना जाता था, जो चैटजीपीटी को डेटा को एनालिसिस करने, चार्ट बनाने, मैथ्स के प्रॉब्लम को सॉल्व करने और अपलोड की गई फाइलों सहित अन्य काम करने की अनुमति देता है।

कंपनी ने कहा, "चैटजीपीटी एंटरप्राइज सभी यूजेस कैप्स को हटा देता है, और दो गुना तेजी से परफॉर्म करता है। हम एंटरप्राइज में 32,000 कॉन्टेक्स्ट शामिल करते हैं, जिससे यूजर्स को चार गुना लंबे इनपुट या फाइलों को प्रोसेस करने की अनुमति मिलती है।"

कंपनी के अनुसार, जीपीटी-4 न केवल कंटेंट मॉडरेशन डिसीजन में सहायता कर सकता है, बल्कि  पॉलिसी डेवलपमेंट और पॉलिसी इटरेशन में भी साइकल को महीनों से घंटों तक कम कर सकता है।

Related Articles

Comments

 

सीएम केजरीवाल ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 'विंटर एक्शन प्लान' जारी किया

Read Full Article

Subscribe To Our Mailing List

Your e-mail will be secure with us.
We will not share your information with anyone !

Archive