जनता ने पीएम मोदी-सीएम नीतीश की जोड़ी को दे दिया है आशीर्वाद : दानिश आजाद अंसारी

0
8

लखनऊ, 12 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर मतदान संपन्न होने के बाद आए एग्जिट पोल में एनडीए की वापसी का अनुमान लगाया गया है। इस पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि पोल के नतीजे जनता के दिलों की भावना को दर्शाते हैं।

मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि बिहार की जनता ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की जोड़ी को अपना आशीर्वाद दिया है।

लखनऊ में आईएएनएस से बातचीत में अंसारी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में नीतीश सरकार ने सर्वांगीण विकास के लिए काम किया है और जंगलराज से निकालकर बिहार को विकास की पटरी पर लाए हैं। इससे बिहार की जनता का एनडीए सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा और रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ। जनता ने अपना आशीर्वाद पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की जोड़ी को दे दिया है।

कांग्रेस नेता शकील अहमद के इस्तीफे पर उन्होंने कहा कि इस्तीफा देना निजी फैसला है, लेकिन मेरा मानना है कि कांग्रेस ने हमेशा अल्पसंख्यक समाज के हितों की अनदेखी की है। भावनाओं के साथ खिलवाड़ करना कांग्रेस का एजेंडा रहा है। कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में मुसलमानों को शिक्षा और रोजगार से वंचित रखने का काम किया। कांग्रेस के नेता भी पार्टी का असली चेहरा जानते हैं, इसलिए इस्तीफे सामने आ रहे हैं।

दिल्ली ब्लास्ट पर उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एनआईए को जांच करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर जिसने भी यह कायराना हरकत की है, हमारी जांच एजेंसियां जड़ तक पहुंचेंगी। जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। देश को सुरक्षित माहौल देने के लिए हमारी एजेंसियां पूरी संजीदगी से काम कर रही हैं।

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दो चरणों में मतदान हुए। 6 नवंबर को 121 सीटों पर जनता ने ऐतिहासिक रूप से मतदान कर रिकॉर्ड बनाया। 11 नवंबर को 122 विधानसभा सीटों पर जनता ने एक बार फिर बंपर मतदान किया। 14 नवंबर को परिणाम घोषित होंगे।