‘लालू युग हुआ खत्म, बिहार विकास की पटरी पर’: लॉकेट चटर्जी

0
5

नई दिल्ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों पर भाजपा नेताओं ने अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए इसे जनता की जीत और विकास की राजनीति की बड़ी सफलता बताया है।

कोलकाता से भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने आईएएनएस से कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर विकास के पक्ष में मतदान किया है। लालू का दौर अब खत्म हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में विकास का काम चल रहा है और अब बिहार भी उसी विकास यात्रा में शामिल हो गया है।

उन्होंने आगे कहा, “यह जनता की जीत है। हमें पहले ही भरोसा था कि इस बार एनडीए की सरकार बनेगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य नेताओं ने कहा था कि 14 तारीख को जीत मिलेगी और वही हुआ।”

पटना में भाजपा की राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता ने बिहार की जनता का दिल से आभार जताया। उन्होंने कहा, “मैं बिहार के सभी लोगों की आभारी हूं, विशेष रूप से उन महिलाओं की जिन्होंने एनडीए को भारी बहुमत दिलाने में अग्रणी भूमिका निभाई।”

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से भाजपा विधायक सुशील शाक्य ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उनके अपने ही कदम उनके लिए भारी पड़े। उन्होंने कहा, “विपक्ष अपने ही कारनामों से परेशान है। वहीं एनडीए अपनी योजनाओं और कार्यक्रमों पर काम करके लोगों के दिलों में जगह बना रहा है। सरकार की आर्थिक, सामाजिक और कानूनी नीतियों ने जनता में विश्वास पैदा किया है।”

उन्होंने कहा, “विपक्ष हमेशा ऐसी योजनाएं घोषित करता है जिसे जनता कुछ समझती ही नहीं। लेकिन अब लोग समझदार हो गए हैं। जनता भाजपा के भरोसेमंद वादों पर विश्वास करती है, न कि अव्यावहारिक घोषणाओं पर।”

मध्य प्रदेश से बिहार विधानसभा चुनाव पर भाजपा विधायक मंजू राजेंद्र दादू ने कहा, “नतीजा अच्छा होगा।”

बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों पर इन नेताओं की प्रतिक्रियाएं साफ दिखाती हैं कि एनडीए इसे विकास, सुशासन और जनता के विश्वास की बड़ी जीत के रूप में देख रहा है।