Kharinews

इरोड पूर्व उपचुनाव में अन्नाद्रमुक की जीत का लोकसभा चुनाव पर पड़ेगा असर

Jan
29 2023

चेन्नई, 29 जनवरी (आईएएनएस)। अन्नाद्रमुक नेता और तमिलनाडु के पूर्व मंत्री के.ए. सेंगोटेया ने कहा है कि इरोड पूर्व उपचुनाव में जीत का असर 2024 के लोकसभा चुनाव पर भी पड़ेगा। इरोड में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी 2-3 दिनों के भीतर अपने उम्मीदवार की घोषणा करेगी।

पार्टी कार्यकर्ता उम्मीदवार की जीत के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि अन्नाद्रमुक नेतृत्व जीत के प्रति आश्वस्त है। रिपोर्ट के अनुसार, इरोड पूर्व में उपचुनाव 27 फरवरी को होना है और वोटों की गिनती दो मार्च को होगी।

31 जनवरी से 7 फरवरी तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है और नामांकन पत्रों की जांच 8 फरवरी को होगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 10 फरवरी है।

अन्नाद्रमुक उम्मीदवार के मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस नेता ईवीकेएस एलंगोवन होंगे। वहीं डीएमडीके और एएमएमके ने पहले ही सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। डीएमडीके के इरोड जिला सचिव आनंद अपनी पार्टी के लिए चुनाव लड़ेंगे, जबकि एएएमएमके ने पूर्वी इरोड जिला सचिव शिव प्रशांत को अपना उम्मीदवार बनाया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीएमके ने उपचुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है, जबकि सेंथमीलन सीमान की नाम तमिलर पार्टी उपचुनाव में अपना उम्मीदवार उतारेगी। वहीं ओ. पन्नीरसेल्वम (ओपीएस) ने घोषणा की है कि उनका गुट चुनाव लड़ेगा, लेकिन अन्नाद्रमुक के कई पूर्व नेताओं ने उनसे ऐसा नहीं करने के लिए कहा है।

--आईएएनएस

एफजेड/एसजीके

Related Articles

Comments

 

एंटीलिया बम कांड मामला: परमबीर सिंह की भूमिका की जांच के लिए दायर याचिका को बॉम्बे हाईकोर्ट ने किया खारिज

Read Full Article

Subscribe To Our Mailing List

Your e-mail will be secure with us.
We will not share your information with anyone !

Archive