Kharinews

लोकल के लिए वोकल बनें, फिर इसे ग्लोबल बनाएं : पीएम मोदी

Sep
17 2023

नई दिल्ली, 17 सितंबर (आईएएनएस)। 'वोकल फॉर लोकल' समर्थक रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आदर्श वाक्य में ग्लोबल जोड़कर इसे संशोधित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र "यशोभूमि" के पहले चरण के उद्घाटन किया। यहां पर उन्होंने पीएम विश्वकर्मा योजना भी लॉन्च की। उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि क्या स्थानीय स्तर पर बने उत्पाद वैश्विक बाजारों तक नहीं पहुंचने चाहिए? 

इसके लिए आपको पहले लोकल के लिए वोकल बनना होगा और फिर लोकल को ग्लोबल बनाना होगा। गणेश चतुर्थी, धनतेरस, दीपावली और भी कई त्यौहार आने वाले हैं। मैं सभी नागरिकों से इस दौरान स्थानीय (उत्पाद) खरीदने का आग्रह करता हूं।

'वोकल फॉर लोकल' अभियान पर खरा उतरना पूरे देश की जिम्मेदारी है। पीएम ने लोगों से ऐसे उत्पाद खरीदने का आग्रह किया, चाहे वे छोटे हों या बड़े, जिन पर 'विश्वकर्मा' कारीगरों का टैग लगा हो।

इससे पहले रविवार को पीएम मोदी ने द्वारका सेक्टर 21 से नए मेट्रो स्टेशन यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का भी उद्घाटन किया।

नए मेट्रो स्टेशन में तीन सबवे होंगे। पहला 735 मीटर लंबा सबवे जो स्टेशन को प्रदर्शनी हॉल, कन्वेंशन सेंटर और सेंट्रल एरिना से जोड़ेगा, दूसरा द्वारका एक्सप्रेसवे के प्रवेश और निकास को जोड़ता है, जबकि तीसरा मेट्रो स्टेशन को यशोभूमि के भविष्य के प्रदर्शनी हॉल के फ़ोयर से जोड़ता है।

दिल्ली मेट्रो एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो ट्रेनों की परिचालन गति को 90 से 120 किमी प्रति घंटे तक बढ़ाएगी, जिससे यात्रा का समय कम हो जाएगा। 'नई दिल्ली' से 'यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25' तक का सफर करीब 21 मिनट का होगा।

इस अवसर पर मौजूद वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यशोभूमि प्रधानमंत्री के 'कौशल, गति और पैमाने' के दृष्टिकोण का प्रमाण है। भारत मंडपम और यशोभूमि व्यापार, उद्योग, निर्यात और रोजगार को बढ़ावा देंगे। 

पीयूष गोयल ने आगे कहा कि यशोभूमि एमएसएमई क्षेत्र, किसानों और कारीगरों को बढ़ावा देगी और उनके लिए नए अवसर और बाजार प्रदान करेगी।

Related Articles

Comments

 

सीएम केजरीवाल ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 'विंटर एक्शन प्लान' जारी किया

Read Full Article

Subscribe To Our Mailing List

Your e-mail will be secure with us.
We will not share your information with anyone !

Archive