Kharinews

ईरान में भ्रष्टाचार के दोषी को सार्वजनिक रूप से दी फांसी

May
26 2023

तेहरान, 26 मई (आईएएनएस)। भ्रष्टाचार के मामले में दोषी ठहराए गए एक ईरानी व्यक्ति को सावर्जनिक रूप से फांसी दे दी गई है। 24 घंटे चलने वाले फारसी भाषा के समाचार चैनल ईरान इंटरनेशनल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दोषी को गुरुवार को सार्वजनिक रूप से फांसी पर लटका दिया गया।

मारघेह के अभियोजक महमूद नेमती के अनुसार, उस व्यक्ति को भ्रष्टाचार फैलाने, महिलाओं और लड़कियों के वेश्यावृत्ति में धकेलना और धोखे से उनकी फिल्में बनाने का दोषी ठहराया गया था।

ईरान इंटरनेशनल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि दोषी को 1995 में गिरफ्तार किया गया था और मारघेह में कैद किया गया था।

ईरान की इस कार्रवाई की निंदा करते हुए नॉर्वे स्थित ईरान मानवाधिकार (आईएचआर) समूह ने कहा कि हत्या एक सरकार का असली चेहरा दिखाती है, जो क्रूरता, अपमान और समाज की धमकी के साथ अपने जीवन को लम्बा करने की कोशिश करती है।

निर्देशक महमूद अमीरी-मोघद्दाम ने ट्विटर पर कहा, ईरानी लोगों को आतंकित करने के इस क्रूर कृत्य की कड़ी निंदा की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह और ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खमेनेई के बीच अंतर यह है कि आईएस को एक आतंकवादी संगठन माना जाता है, जबकि खमेनेई का इस्लामिक गणराज्य जल्द ही संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के सोशल फोरम की अध्यक्षता करेगा।

आईएचआर द्वारा ट्विटर पर पोस्ट की गई एक तस्वीर में आंखों पर पट्टी बांधे एक व्यक्ति को दो जल्लादों के बगल में बालाक्लाव पहने हुए खड़ा दिखाया गया है।

मानवाधिकार समूह के अनुसार, इस साल ईरान में 273 लोगों को मौत की सजा दी गई है, इसमें मई के पहले 20 दिनों में 106 लोगों को मौत की सजा दी गई है, जो पांच साल से अधिक समय में सबसे खूनी महीना है।

2010 से अब तक 7,264 लोगों को फांसी दी जा चुकी है।

--आईएएनएस

सीबीटी

Related Articles

Comments

 

आंध्र प्रदेश में महिला ने घर पर किया पति का दाह संस्कार

Read Full Article

Subscribe To Our Mailing List

Your e-mail will be secure with us.
We will not share your information with anyone !

Archive