Kharinews

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री की हत्या: मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्री को विभाग आवंटित किया

Jan
30 2023

भुवनेश्वर, 30 जनवरी (आईएएनएस)। ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की हत्या के एक दिन बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को दास का पोर्टफोलियो वित्त मंत्री निरंजन पुजारी को आवंटित कर दिया।

राज्यपाल गणेशी लाल से स्वीकृति मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने पुजारी को विभाग सौंपा। पुजारी के पास संसदीय कार्य विभाग भी है।

स्वास्थ्य मंत्री दास को उन्हीं की सिक्योरिटी में लगे एएसआई गोपाल कृष्ण दास ने सरकारी रिवॉल्वर से गोली मार दी। हालांकि उन्हें इलाज के लिए भुवनेश्वर ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उनकी जान बचाने में असफल रहे।

घटना के तुरंत बाद ब्रजराजनगर थाना आईआईसी प्रद्युम्न स्वैन, जो मौके पर मौजूद थे, ने आईपीसी की धारा 307 और 27 (1) के तहत मामला दर्ज किया।

अपनी ओर से दर्ज एफआईआर में स्वैन ने कहा कि मंत्री के ब्रजराजनगर दौरे के दौरान यातायात नियंत्रण के लिए तैनात एएसआई उनके वाहन के करीब आया और मंत्री को मारने के इरादे से अपनी सर्विस पिस्टल से गोली चला दी।

बृजराजनगर आईआईसी ने रामपुर पुलिस चौकी कांस्टेबल के.सी. प्रधान के साथ मिलकर एएसआई को पकड़ लिया, जिसने कहासुनी के दौरान अपनी 9 एमएम पिस्टल से दो और राउंड फायर कर दिए। एफआईआर के अनुसार, इस गोलीबारी के दौरान आईआईसी और एक अन्य व्यक्ति को चोटें आईं। दोनों घायल व्यक्तियों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उनके आधिकारिक आवास पर दिवंगत मंत्री को श्रद्धांजलि दी।

विधानसभा अध्यक्ष, मंत्रियों, विधायकों और सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने दास को अंतिम सम्मान दिया। दास के हजारों समर्थक झारसुगुड़ा में घर के बाहर जमा हुए।

राज्य सरकार ने रविवार शाम को पूरे ओडिशा में तीन दिन के शोक की घोषणा की थी। सरकार द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि पूरे राज्य में 29-31 जनवरी तक तीन दिनों तक कोई मनोरंजन क्रार्यक्रम नहीं होगा।

दिवंगत नेता को राजकीय सम्मान दिया जाएगा। सरकार ने आदेश दिया है कि जहां अंतिम संस्कार होगा वहां राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।

क्राइम ब्रांच ने इस हाईप्रोफाइल मर्डर की जांच शुरू कर दी है। क्राइम ब्रांच के एडीजी अरुण बोथरा ने सुंदरगढ़ स्थित रिजर्व लाइन में एएसआई गोपाल दास से पूछताछ शुरू की। उत्तरी रेंज के आईजी दीपक कुमार भी वहां मौजूद हैं। हत्या के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

--आईएएनएस

पीके/एएनएम

Related Articles

Comments

 

बिजली गुल से परेशान नागपुर के शख्स ने फडणवीस के घर को उड़ाने की दी धमकी

Read Full Article

Subscribe To Our Mailing List

Your e-mail will be secure with us.
We will not share your information with anyone !

Archive