Kharinews

चुनाव आयोग की टीम परिसीमन पर चर्चा के लिए असम जाएगी

Mar
18 2023

गुवाहाटी, 18 मार्च (आईएएनएस)। चुनाव आयोग असम में निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन से पहले राजनीतिक दलों और नागरिक समाज सहित विभिन्न हितधारकों से मुलाकात करेगा और चर्चा करेगा। एक आधिकारिक बयान में शनिवार को यह जानकारी दी गई।

चुनाव आयोग की पूर्ण पीठ, जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और दो चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे और अरुण गोयल शामिल हैं, विभिन्न वर्गो के साथ बातचीत करने के लिए 26 से 28 मार्च तक असम का दौरा करेगी।

आयोग ने राज्य में चल रहे परिसीमन अभ्यास के संबंध में वास्तविक स्थिति और हितधारकों और आम जनता की अपेक्षाओं का पता लगाने के लिए असम का दौरा करने का विकल्प चुना है।

बयान में कहा गया है, इस दौरान आयोग राजनीतिक दलों, सार्वजनिक हस्तियों, नागरिक समाज संगठनों, सामाजिक सेवा प्रदाताओं और राज्य प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करेगा, जिसमें जिला चुनाव अधिकारी और उपायुक्त भी शामिल होंगे।

आयोग ने कहा कि वह चाहता है कि सभी हितधारक प्रयास में सहयोग करें और अंतर्दृष्टिपूर्ण विचारों की पेशकश करें, ताकि चल रही परिसीमन प्रक्रिया के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए असाइनमेंट समय पर पूरा हो सके।

चुनाव आयोग द्वारा प्रशासनिक सुधारों पर लगाए गए प्रतिबंध के प्रभावी होने के ठीक एक दिन पहले, असम सरकार ने पहले कैबिनेट बैठक में एक निर्णय के द्वारा चार जिलों को खत्म कर दिया और उन्हें अन्य जिलों में विलय कर दिया।

--आईएएनएस

एसजीके/एएनएम

Related Articles

Comments

 

एंटीलिया बम कांड मामला: परमबीर सिंह की भूमिका की जांच के लिए दायर याचिका को बॉम्बे हाईकोर्ट ने किया खारिज

Read Full Article

Subscribe To Our Mailing List

Your e-mail will be secure with us.
We will not share your information with anyone !

Archive