Kharinews

शाहरुख खान की 'जवान' गुवाहाटी में बुजुर्ग महिलाओं के चेहरे पर लाई मुस्कान

Sep
17 2023

मुंबई, 17 सितम्बर (आईएएनएस)। सुपरस्टार शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'जवान' का जादू पूरी दुनिया में फैल गया है। हर उम्र और जेंडर के लोग एक्टर के दीवाने हो गए हैं।

असम के गुवाहाटी में शाहरुख खान के फैंस ने कथित तौर पर एक वृद्धाश्रम की बुजुर्ग महिलाओं के लिए फिल्म 'जवान' का एक विशेष शो आयोजित किया था। 

शाहरुख खान यूनिवर्स फैन क्लब के एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है। वीडियो में बुजुर्ग महिलाओं को एक्शन एंटरटेनर का शो देखने के बाद मुस्कुराते हुए और खुशी से कैमरे के लिए पोज देते हुए देखा गया।

वीडियो पोस्ट को कैप्शन दिया गया था, "सभी उम्र की महिलाएं शाहरुख खान को पसंद करती हैं। गुवाहाटी के एक वृद्धाश्रम में फिल्म 'जवान' देखकर मुस्कुराती इन महिलाओं को देखें।

शाहरुख ने रविवार को पोस्ट का जवाब दिया, और लिखा, ''धन्यवाद, ख़ुशी है कि मैं अपनी फिल्मों के माध्यम से उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकता हूं! गुवाहाटी, कृपया उन्हें मेरा प्यार और अपार आभार व्यक्त करें!''

एक्स पर एक अन्य पोस्ट में शाहरुख खान ने पुणे के फैंस को धन्यवाद दिया, जिन्होंने प्रतिष्ठित विक्ट्री थिएटर में 'जवान' का वीकेंड शो देखा। शाहरुख खान ने लिखा, ''धन्यवाद पुणे! आप सभी के स्वास्थ्य और खुशी की कामना करता हूं... आशा करता हूं कि जवान के साथ आपका वीकेंड बहुत अच्छा रहा होगा!''

'जवान' में नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण, प्रियामणि और सान्या मल्होत्रा हैं। फिल्म 7 सितंबर को रिलीज़ हुई थी। एटली द्वारा निर्देशित, 'जवान' में शाहरुख का डबल रोल है।

विजिलेंट एक्शन फिल्म 'जवान' ने केवल नौ दिन में साल की अन्य बड़ी हिट फिल्मों, सनी देओल और अमीषा पटेल की 'गदर 2' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पार कर लिया है।

जवान ने 18 प्रतिशत जीएसटी समेत आठवें दिन 21.90 करोड़ और नौवें दिन 20.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म जवान ने दुनियाभर में 696 करोड़ रुपये की कमाई की है। शाहरुख की अगली फिल्म 'डंकी' इसी साल रिलीज होने के लिए लाइन में है। 

Related Articles

Comments

 

सीएम केजरीवाल ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 'विंटर एक्शन प्लान' जारी किया

Read Full Article

Subscribe To Our Mailing List

Your e-mail will be secure with us.
We will not share your information with anyone !

Archive