Kharinews

छत्तीसगढ़ में होमगार्ड जवानों के मानदेय में 6 हजार रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी

Jun
04 2023

रायपुर, 4 जून (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ की सरकार ने राज्य के होमगार्ड जवानों के मानदेय में छह हजार रुपये से ज्यादा की मासिक बढ़ोतरी की है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस साल भरोसे का बजट 2023-24 पेश किया था, जिसमें राज्य के होमगार्ड के जवानों की रैंक अनुसार विधानसभा में मानदेय बढ़ाने की घोषणा की थी। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के गृह विभाग द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है। होमगार्ड के मानदेय में रैंक के अनुसार न्यूनतम राशि छह हजार 300 रुपये और अधिकतम 6,420 रुपये प्रतिमाह वृद्धि कर दी गई है। यह वृद्धि एक अप्रैल 2023 से मिलने वाले मानदेय पर लागू होगी।

होमगार्ड विभाग में सेवा देने वाले सैनिकों का मानदेय पहले 13 हजार 200 प्रतिमाह था, जिसमें छह हजार 300 रुपये की वृद्धि के साथ अब 19 हजार 500 की राशि मिलेगी। इसी तरह से लान्स नायक के मानदेय 13 हजार 350 रुपये में छह हजार 315 रुपये की वृद्धि के साथ 19 हजार 665 रुपये, नायक के मानदेय 13 हजार 500 में छह हजार 330 रुपये वृद्धि के साथ 19 हजार 830 रुपये, हवलदार के मानदेय 13 हजार 650 रुपये में छह हजार 345 रुपये की वृद्धि के साथ 19 हजार 995 रुपये, कंपनी हवलदार मेजर के मानदेय 13 हजार 800 रुपये में छह हजार 360 रुपये की वृद्धि के साथ 20 हजार 160 रुपये, कंपनी क्वार्टर मास्टर के मानदेय 13 हजार 800 रुपये में छह हजार 375 रुपये की वृद्धि के साथ 20 हजार 175 रुपये, स्वयंसेवी प्लाटून कमांडर के मानदेय 14 हजार 250 रुपये में छह हजार 390 रुपये की वृद्धि के साथ 20 हजार 640 रुपये, स्वयंसेवी कंपनी कमांडर के मानदेय 14 हजार 700 रुपये में छह हजार 420 रुपये की वृद्धि के साथ 21 हजार 120 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।

--आईएएनएस

एसएनपी/एसजीके

Related Articles

Comments

 

सीएम केजरीवाल ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 'विंटर एक्शन प्लान' जारी किया

Read Full Article

Subscribe To Our Mailing List

Your e-mail will be secure with us.
We will not share your information with anyone !

Archive