Kharinews

तेदेपा आंध्र विभाजन के बाद के मुद्दे संसद में उठाएगी

Jan
29 2023

अमरावती, 29 जनवरी (आईएएनएस)। तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) 31 जनवरी से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र के दौरान आंध्र प्रदेश, पोलावरम के बंटवारे और राज्य की वित्तीय स्थिति का मुद्दा उठाएगी।

रविवार को हुई तेदेपा संसदीय दल की बैठक में यह फैसला लिया गया। पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें पार्टी के तीनों लोकसभा सदस्यों ने भाग लिया।

बैठक में सत्र के दौरान पार्टी द्वारा अपनाई जाने वाली रणनीति पर चर्चा हुई। नायडू ने सांसदों से विभाजन के बाद के मुद्दों और आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम 2014 में राज्य के लिए की गई प्रतिबद्धताओं पर बोलने को कहा।

उन्होंने सांसदों से पोलावरम परियोजना और राज्य की वित्तीय स्थिति के साथ-साथ सरकारी आदेश (जीओ) 1 और राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति के मुद्दों को उठाने के लिए भी कहा।

शासनादेश 1 के तहत राज्य सरकार ने सड़कों पर सभा करने पर रोक लगा दी है। सभी विपक्षी दलों ने जीओ के लिए वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) सरकार की आलोचना की है और इसे विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास करार दिया है।

सांसद केसिनेनी नानी, गल्ला जयदेव, और के. राममोहन नायडू और पूर्व सांसद कम्बमपति राममोहन बैठक में शामिल हुए।

--आईएएनएस

एचएमए/एसजीके

Related Articles

Comments

 

एंटीलिया बम कांड मामला: परमबीर सिंह की भूमिका की जांच के लिए दायर याचिका को बॉम्बे हाईकोर्ट ने किया खारिज

Read Full Article

Subscribe To Our Mailing List

Your e-mail will be secure with us.
We will not share your information with anyone !

Archive