Kharinews

त्रिपुरा में पहले रांउड की गिनती के बाद भाजपा, माकपा और कांग्रेस में कड़ी टक्कर

Mar
02 2023

अगरतला, 2 मार्च (आईएएनएस)। पहले राउंड के मतगणना के बाद त्रिपुरा की 60 विधानसभा सीटों में से 49 पर सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी माकपा के नेतृत्व वाले वाम मोर्चा और कांग्रेस के उम्मीदवारों में कड़ा मुकबला है।

बोरडोवली, रामनगर, खैरपुर, मजलिशपुर, बदरघाट, मोहनपुर, नलचर, विशालगढ़ सहित 20 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं, जबकि प्रतापगढ़, बरजाला, बामुटिया, बेलोनिया, हृषमुख, सबरूम, बागबासा, सोनमुरा सहित 13 सीटों पर माकपा आगे चल रही है।

वाम दलों के साथ सीट बंटवारे के समायोजन में 16 फरवरी के विधानसभा चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस अगरतला, बनमालीपुर, पबियाचारा, कैलाशहर, धर्मनगर सहित छह सीटों पर आगे चल रही है।

जनजातीय आधारित टिपरा मोथा पार्टी नौ सीटों पर आगे चल रही है, जिनमें सिमना, संतिर बाजार, रायमावल्ली, चारिलम शामिल हैं।

वहीं, कंचनपुर सीट पर एक निर्दलीय उम्मीदवार आगे है।

एक चुनाव अधिकारी ने कहा, पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी होने के बाद ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) में रखे वोटों की गिनती शुरू कर दी गई है।

अधिकारियों ने बताया कि पूरे त्रिपुरा में 21 स्थानों पर 60 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती की जा रही है।

त्रिपुरा में 16 फरवरी को विधानसभा चुनाव हुए थे, जहां 28.14 लाख मतदाताओं में से 89.95 प्रतिशत ने 31 महिलाओं सहित 259 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

--आईएएनएस

पीके/एसकेपी

Related Articles

Comments

 

अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के विस्तार के लिये 4665.87 करोड़ रूपये स्वीकृत

Read Full Article

Subscribe To Our Mailing List

Your e-mail will be secure with us.
We will not share your information with anyone !

Archive