नई दिल्ली, 24 सितंबर (आईएएनएस)। देश में शनिवार को पिछले 24 घंटों में 4,912 नए मामले दर्ज किए गए, जो शुक्रवार को सामने आए 5,383 मामलों से मामूली गिरावट पर है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।
इसी अवधि में, कोरोना वायरस से 38 लोगों की मौत हुई, जिसके चलते देशभर में महामारी से मरने वालों का आकंड़ा 5,28,487 तक पहुंच गया। वहीं 5,719 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए।
कोरोना वायरस से ठीक हुए लोगों की संख्या 4,39,90,414 हो गई, जिसके चलते रिकवरी रेट 98.71 प्रतिशत दर्ज किया गया है।
इस बीच डेली पॉजिटिविटी रेट 1.62 प्रतिशत और वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.69 प्रतिशत है।
साथ ही इसी अवधि में देशभर में कुल 3,03,888 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 89.33 करोड़ से अधिक हो गई।
--आईएएनएस
पीके/एसजीके