अमरावती, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले में शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में दो श्रद्धालुओं की कुचलकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
कनक दुर्गा मंदिर में पूजा करने के लिए श्रीकाकुलम जिले से विजयवाड़ा जा रहे भक्तों को एक कार ने टक्कर मार दी।
हादसे में दो श्रद्धालुओं ईश्वर राव और संतोष की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
भवानी दीक्षा दशहरा के बाद कनक दुर्गा मंदिर में मनाया जाने वाला दूसरा सबसे बड़ा त्योहार है। भक्त 40 दिनों तक दीक्षा लेते हैं। इस दौरान वे लाल वस्त्र पहनते हैं और विशेष प्रार्थना करते हैं।
--आईएएनएस
सीबीटी