नोएडा, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)। पुलिस और शातिर बदमाश के बीच हुई है मुठभेड़, मुठभेड़ में घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश पर दिल्ली एनसीआर में 65 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
थाना सेक्टर 39 पुलिस व लुटेरे बदमाश नजाकत उर्फ नौशाद उर्फ केटीएम पुत्र नूर मोहम्मद मेवाती निवासी राजीव उतरंचल विहार सोसाइटी थाना लोनी बॉर्डर जिला गाजियाबाद को पुलिस मुठभेड़ के दौरान सेक्टर 100 नोएडा से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त ने पुलिस पार्टी पर फायर किया गया था, जिसमें पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान अभियुक्त के पैर में गोली लगने के बाद उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 1 मोबाइल फोन, 1 तमंचा 315 बोर मय 4 जिन्दा व 1 खोखा कारतूस तथा दिल्ली से चोरी की गयी 1 मोटर साइकिल केटीएम बरामद की है। प्राथमिक जानकारी में यह ज्ञात हुआ है कि बदमाश के ऊपर 65 से अधिक मुकदमें दिल्ली एनसीआर में पंजीकृत है। अभियुक्त द्वारा लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया है एवं एक शातिर किस्म का अपराधी है।अभियुक्त के आपराधिक इतिहास एवं अन्य जानकारी की जा रही है।
--आईएएनएस
पीकेटी/एएनएम