नई दिल्ली, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा से भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया है। फिरोजपुर से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा से बीएसएफ ने विशेष अभियान में असॉल्ट राइफल और पिस्टल समेत बड़ी तादाद में मैगजीन जप्त की हैं। बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे एक खुफिया सूचना के आधार पर बीएसएफ के जवानों ने फिरोजपुर क्षेत्र के गंडू किल्चा गांव में सीमा पर लगी बाड़ के आगे विशेष तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान जवानों को खेत में 2 हरे रंग के प्लास्टिक बैग मिले। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दोनों बैग की जांच की गई।
प्लास्टिक बैग की तलाशी के दौरान 3 बड़े आकार के पैकेट बरामद हुए। इनमें 5 मैगजीन के साथ 5 असॉल्ट राइफल और 10 मैगजीन के साथ 5 पिस्टल मिले। पूरे मामले की जानकारी जवानों द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। फिलहाल हथियार के रिसीवर की तलाश की जा रही है। वहीं आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
गौरतलब है की पंजाब की सीमा में ड्रोन के जरिए पाकिस्तान की तरफ से अक्सर ड्रग्स और हथियार भेजे जा रहे हैं। इसके लिए बीएसएफ न सिर्फ एंटी ड्रोन सिस्टम का इस्तेमाल कर रही है, बल्कि तस्करों को पकड़ने के लिए स्थानीय पुलिस की मदद भी ले रही है।
--आईएएनएस
एसपीटी/एएनएम