नई दिल्ली, 5 जनवरी (आईएएनएस)। भारत में गुरुवार को बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 188 नए मामले दर्ज किए गए, जो एक दिन पहले यानी बुधवार को सामने आए 175 मामलों से मामूली वृद्धि है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये जानकारी दी।
सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2,554 रह गई है, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.01 प्रतिशत है।
वीकली और डेली पॉजिटिविटी रेट क्रमश: 0.12 प्रतिशत और 0.10 प्रतिशत दर्ज किया गया ।
इसी अवधि में महामारी से 201 मरीज ठीक हुए, जिसके चलते कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,41,46,055 हो गई। नतीजतन, भारत का रिकवरी रेट 98.80 प्रतिशत हो गया।
साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 1,93,051 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या 91.15 करोड़ से अधिक हो गई।
गुरुवार को पिछले 24 घंटों में 61,828 वैक्सीन लगायी गई। जिससे भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज गुरुवार सुबह तक 220.12 करोड़ से अधिक हो गया।
--आईएएनएस
पीके/एसकेपी