Kharinews

भारत में कोविड के 7,219 नए मामले दर्ज, 33 मौतें

Sep
03 2022

नई दिल्ली, 3 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि शनिवार को बीते 24 घंटों में भारत में कोविड-19 के 7,219 नए मामले सामने आए हैं और 33 लोगों की मौत हुई है।

ताजा मौतों के आंकड़ों के चलते देशभर में महामारी से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 5,27,965 हो गई है।

सक्रिय मामले घटकर 56,745 हो गए हैं, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.13 प्रतिशत है।

साथ ही इसी अवधि में 9,651 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं, जिससे यह संख्या बढ़कर 4,38,65,016 हो गई है। नतीजतन, भारत का रिकवरी रेट 98.68 प्रतिशत है।

डेली और वीकली पॉजिटिविटी रेट क्रमश: 1.94 और 2.51 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 3,64,886 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 88.68 करोड़ से अधिक हो गई।

--आईएएनएस

पीके/एसजीके

Related Articles

Comments

 

मध्य प्रदेश चुनाव : बालाघाट पोस्टल बैलेट मामले में अब एसडीएम पर गिरी गाज

Read Full Article

Subscribe To Our Mailing List

Your e-mail will be secure with us.
We will not share your information with anyone !

Archive