नई दिल्ली, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। भारत में गुरुवार को पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 6,422 नए मामले सामने आए और 34 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
कोरोना से 34 लोगों की मौत के साथ देश भर में महामारी से मरने वालों की संख्या 5,28,250 हो गई है।
इसी अवधि में 5,748 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए है। जिसके चलते कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,39,41,840 हो गई है। नतीजतन, भारत का रिकवरी रेट 98.71 प्रतिशत है।
इस बीच, डेली और वीकली पॉजिटिविटी रेट क्रमश: 2.04 प्रतिशत और 1.71 प्रतिशत रहा।
साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 3,14,692 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 89.06 करोड़ से अधिक हो गई।
--आईएएनएस
पीके