Kharinews

भ्रष्टाचार में लिप्त क्षेत्रीय दल खेल रहे हैं विक्टिम और इमोशनल कार्ड - भाजपा का आरोप

Mar
11 2023

नई दिल्ली, 11 मार्च (आईएएनएस)। ईडी और सीबीआई की कार्रवाई को लेकर भाजपा सरकार और विरोधी राजनीतिक दलों के बीच जारी राजनीतिक घमासान तेज होता जा रहा है। आप , आरजेडी, जेडीयू, बीआरएस और टीएमसी सहित अन्य कई विरोधी राजनीतिक दल मोदी सरकार पर लगातार जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा रहे हैं।

वहीं विपक्षी दलों के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शनिवार को आरोप लगाया कि जितने क्षेत्रीय दल भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और जिन पर जांच एजेंसियां कार्रवाई कर रही हैं वो सभी राजनीतिक दल और उनके नेता कभी विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं तो कभी इमोशनल कार्ड खेल रहे हैं। विरोधी दलों को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार पर राजनीतिक द्वेष से कार्रवाई करने का आरोप लगाने वाले दलों को यह बताना चाहिए कि न्यायालय जाकर वे इन मामलों को निरस्त क्यों नहीं करा रहे हैं,उन्हें अदालत से जमानत क्यों नहीं मिल पा रही है ?

भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए भाटिया ने कहा कि बारी-बारी से सारे भ्रष्टाचारी पकड़े जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब भ्रष्टाचारी पकड़े जाते हैं तो वे कभी भी उस मुद्दे पर बात नहीं करते हैं, अपने खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर कोई जवाब नहीं देते, क्योंकि अंदर से वे भी जानते हैं कि उन्होंने भ्रष्टाचार किया है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि कोई भी भ्रष्टाचारी कानून से ऊपर नहीं है और कानून पूरी मजबूती से अपना काम करेगा।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के कविता के आरोपों का जवाब देते हुए भाटिया ने पूछा कि उन्हें यह जनता को बताना चाहिए कि इंडो स्पिरिट्स से उनका कोई लेना-देना है या नहीं ?

लालू यादव परिवार के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर निशाना साधते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार ही पहले लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप को लेकर जांच करने और इन पर कार्रवाई करने की मांग किया करते थे लेकिन आज जब लालू यादव और उनके परिवार के खिलाफ यह कार्रवाई हो रही है तो नीतीश कुमार तथ्यों पर बात क्यों नहीं कर रहे हैं ?

मनीष सिसोदिया के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को लेकर आप नेताओं के बयान की आलोचना करते हुए भाटिया ने कहा कि मनीष को अदालत से भी राहत नहीं मिली है बल्कि ईडी की हिरासत में देते हुए अदालत ने यह तक कह दिया कि मनीष से कस्टडी में पूछताछ करने की जरूरत है। उन्होंने यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए घोटालों को जिक्र करते हुए कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा।

भाटिया ने आगे कहा कि आज जनता की उम्मीद यह है कि भ्रष्टाचारी चाहे कोई भी हो, उन सबको यह अहसास होना चाहिए कि कानून का डंडा कितना मजबूत है। भ्रष्टाचार को अपना जन्मसिद्ध अधिकार मानने वाले नेताओं के खिलाफ जनता कार्रवाई चाहती है और कानून अपना काम कर रहा है। भ्रष्टाचारी दलों की एकता को जनता कभी भी पसंद नहीं करेंगे।

--आईएएनएस

एसटीपी/एएनएम

Related Articles

Comments

 

मध्य प्रदेश चुनाव : बालाघाट पोस्टल बैलेट मामले में अब एसडीएम पर गिरी गाज

Read Full Article

Subscribe To Our Mailing List

Your e-mail will be secure with us.
We will not share your information with anyone !

Archive