Kharinews

तमिलनाडु में सनातन धर्म विरोधी रैली पर पेरियार कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी

Sep
19 2023

चेन्नई, 19 सितंबर (आईएएनएस)। ईवीएस पेरियार के आदर्शों को प्रचारित करने वाले आंदोलन पेरियारिया उनारवलार्गल कूटमाइप्पु के समन्वयक सेमा चंदना राज ने मंगलवार को दावा किया कि उनके संगठन द्वारा सनातन धर्म के खिलाफ एक रैली 'समूगा नीति पेरानी' आयोजित करने के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है।

शिकायत के आधार पर थूथुकुडी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

रैली रविवार को थानथाई पेरियार की 145वीं जयंती पर आयोजित की गई थी।

पुलिस उपाधीक्षक सथियाराज के पास दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में कार्यकर्ता ने कहा कि उन्हें सोमवार तड़के दो गुमनाम कॉल आईं।

शिकायत में कहा गया, "कॉल करने वाले ने पूछा कि क्या मैं ईसाई हूं और मेरे, मेरी मां और पत्नी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की।"

उन्होंने कहा कि फोन करने वाले ने उन्हें सनातन धर्म विरोधी गतिविधियों में भाग लेने के खिलाफ चेतावनी दी और जान से मारने की धमकी दी।

शिकायतकर्ता के साथ द्रविड़ विदुथलाई कज़गम के बालासुब्रमिनम, मनिथानेया मक्कल काची के हसन, तमिल पुलिगल काची के कटार बाबू और थानथई पेरियार द्रविड़र के प्रसाद जैसे सामाजिक कार्यकर्ता भी थे। कज़गम और पुलिस से संदिग्ध कॉल करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और उसे देश के कानून के सामने लाने पर जोर दिया।

Related Articles

Comments

 

सीएम केजरीवाल ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 'विंटर एक्शन प्लान' जारी किया

Read Full Article

Subscribe To Our Mailing List

Your e-mail will be secure with us.
We will not share your information with anyone !

Archive