Kharinews

विदेशों में रोजगार में तेज वृद्धि से बांग्लादेश गदगद

Jan
30 2023

ढाका, 30 जनवरी (आईएएनएस)। विशेष रूप से मध्य पूर्व और एशियाई देशों में बड़ी संख्या में कार्यबल की बढ़ती मांग के बीच विदेशों में भेजे जाने वाले रोजगार पर निर्भर बांग्लादेश में पिछले साल अधिक तेजी देखी गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जनशक्ति रोजगार और प्रशिक्षण ब्यूरो (बीएमईटी) के अधिकारी ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया, 2022 में 1,135,873 बांग्लादेशियों को विदेशों में नौकरियां मिलीं, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 84 प्रतिशत से अधिक है।

अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ज्यादातर ब्लू-कॉलर नौकरियों की भारी मांग ने पिछले साल बांग्लादेशी नौकरी के इच्छुक लोगों को विदेशों में रोजगार खोजने में मदद की।

अधिकारी ने बताया कि पिछले साल विदेश गए आधे से अधिक बांग्लादेशी कर्मचारियों को सऊदी अरब में नौकरी मिली।

बीएमईटी के आंकड़ों के अनुसार, 2022 में सऊदी अरब में 612,418, ओमान में 179,612, संयुक्त अरब अमीरात में 101,775, सिंगापुर में 64,383 और मलेशिया में 50,090 बांग्लादेशियों ने नौकरी हासिल की।

2021 में 617,209 बांग्लादेशियों को विदेश में नौकरी मिली थी।

बीएमईटी के अधिकारी ने उम्मीद जताई कि इस साल विदेशों में रोजगार का बढ़ता चलन जारी रहेगा, क्योंकि बांग्लादेश स्थित भर्ती एजेंसियों को इस साल कर्मचारियों के लिए अधिक नियुक्ति पत्र मिल रहे हैं।

प्रवासियों के कल्याण और विदेशी रोजगार मंत्री इमरान अहमद ने हाल ही में कहा था कि अगर मौजूदा रुझान जारी रहा, तो इस साल कई और बांग्लादेशी विदेशों में रोजगार के साथ विदेश जाने में सक्षम होंगे।

मंत्री ने कहा, हम इस साल 15 लाख बांग्लादेशी कामगारों को विदेश भेजने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि बांग्लादेशियों के लिए श्रम बाजार बढ़ रहा है।

मंत्री के अनुसार, लगभग 14 मिलियन बांग्लादेशी वर्तमान में लगभग 162 देशों में काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार लंबे समय से मौजूदा स्थलों की सुरक्षा के साथ-साथ और अधिक बांग्लादेशियों को विदेश भेजने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा कि वे ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड और यूरोप में बांग्लादेशियों के लिए रोजगार के अधिक अवसर पैदा करने के लिए काम कर रहे हैं।

अहमद ने कहा, हम इस साल और अधिक कामगारों को लीबिया भेजने की योजना बना रहे हैं।

अधिकारियों ने कहा कि सरकार देश के लिए विदेशी मुद्रा का प्रमुख स्रोत को बरकरार रखने के लिए विदेशों में अधिक बांग्लादेशियों को भेजने की मांग कर रही है।

बांग्लादेश बैंक (बीबी) के आंकड़ों से पता चलता है कि मौजूदा 2022-23 वित्तीय वर्ष (जुलाई 2022-जून 2023) की पहली छमाही में प्रेषण धन 2.48 प्रतिशत बढ़कर 10,493.25 मिलियन डॉलर हो गया।

देश का 2021-22 वित्तीय वर्ष (जुलाई 2021-जून 2022) प्रेषण धन 15 प्रतिशत घटकर 21.03 बिलियन डॉलर हो गया।

अधिकारियों ने भविष्य में प्रेषण धन में तेजी आने की उम्मीद जताई है। इसके पीछे की वजह पारंपरिक मध्य पूर्वी और एशियाई देशों में इस साल रोजगार में बढ़ती प्रवृत्ति जारी रहने को बताया गया है।

--आईएएनएस

पीके/सीबीटी

Related Articles

Comments

 

अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के विस्तार के लिये 4665.87 करोड़ रूपये स्वीकृत

Read Full Article

Subscribe To Our Mailing List

Your e-mail will be secure with us.
We will not share your information with anyone !

Archive