लांजी (बालाघाट) : 21 सितम्बर/ भारत और कनाडा के बीच गैंगस्टर सुखदेव सिंह गिल उर्फ सूखा तथा खालिस्तान टाइगर फोर्स के आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या को लेकर जो तनाव है उसमें कनाडा ने भारतीय दूतावास खाली करवा दिया है तथा कनाडा में भारतीय छात्र एवं नागरिक सुरक्षित नहीं है
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने इस मामले में कनाडा का समर्थन किया है. इस मामले को लेकर संयुक्त क्रांति पार्टी ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है.
जानकारी के मुताबिक संयुक्त क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व विधायक किशोर समरीते ने घोषणा की है कि इस मामले को लेकर लांजी मुख्यालय के कोटेश्वर मंदिर के पास वाले शमशान घाट में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला दहन किया जाएगा। किशोर समरीते ने बताया कि इस विरोध कार्यवाही में बहुत भारी संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल होंगे।