पंजाब: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटर गिरफ्तार, दो पिस्तौल बरामद

0
6

चंडीगढ़, 12 नवंबर (आईएएनएस)। पंजाब की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने एसएएस नगर पुलिस के साथ एक संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की। संयुक्त कार्रवाई के दौरान पुलिस ने विदेशी ठिकाने से संचालित गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों (लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा) के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान शरणजीत सिंह और अमन कुमार के रुप में हुई।

चंडीगढ़, 12 नवंबर (आईएएनएस)। पंजाब की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने एसएएस नगर पुलिस के साथ एक संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की। संयुक्त कार्रवाई के दौरान पुलिस ने विदेशी ठिकाने से संचालित गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों (लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा) के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान शरणजीत सिंह और अमन कुमार के रुप में हुई।

यह कार्रवाई अंबाला–डेराबस्सी हाईवे पर स्थित घग्घर ब्रिज के पास हुई, जहां पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी भागने की कोशिश में पुलिस पर गोलियां चलाने लगे और जवाबी कार्रवाई में वे घायल हो गए। मौके से दो .32 बोर की पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस कार्रवाई की जानकारी दी।

डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पोस्ट में लिखा, “एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ​​पंजाब ने एसएएस नगर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में एक गैंगस्टर की साजिश को नाकाम कर दिया और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के विदेशी गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों से जुड़े दो गुर्गों – शरणजीत सिंह और अमन कुमार – को अंबाला-डेराबस्सी राजमार्ग पर घाघर पुल पर गोलीबारी के बाद गिरफ्तार कर लिया।”

डीजीपी ने कहा कि अभियान के दौरान, आरोपियों ने भागने की कोशिश में पुलिस दल पर गोलीबारी की और जवाबी गोलीबारी में गोली लगने से घायल हो गए। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि हाल ही में राजपुरा में हुई गोलीबारी में शामिल इन दोनों को गोल्डी ढिल्लों ने पंजाब के एक व्यापारी को निशाना बनाने का काम सौंपा था। इस दौरान दो .32 कैलिबर पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

डीजीपी यादव ने एक्स पोस्ट में आगे कहा, “पंजाब पुलिस गैंगस्टर नेटवर्क को ध्वस्त करने और पूरे पंजाब में शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के अपने मिशन के प्रति दृढ़ है।”