राहुल गांधी के ‘आत्मसमर्पण’ बयान का कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने किया समर्थन

0
12

नई दिल्ली, 4 जून (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने ‘आत्मसमर्पण’ कर दिया था। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा सच कहते हैं वह गलत बयान नहीं देते।

बुधवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि राहुल गांधी सच ही कहते हैं और इस बार भी सच की कहा है। इसमें गलता क्या है। 1971 याद कर लीजिए, 1971 में दो टुकड़े कर दिए गए थे। इस बार पीओके पर कब्जा हो जाता, लेकिन पहले ही सीजफायर कर रोक दिया गया। हमें सेना के शौर्य, पराक्रम में कोई कमी नहीं दिखाई देती है।

राहुल गांधी ने मंगलवार को भोपाल में एक रैली के दौरान विवादित टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि 10 मई को घोषित भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम समझौते के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के फोन के बाद पीएम मोदी ने “तुरंत आत्मसमर्पण” कर दिया था।

दूसरी ओर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के ‘कांग्रेस में लंगड़े घोड़ों को रिटायर करेंगे’ वाले बयान पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि युद्ध में जाने के लिए आपको मजबूत घोड़ों की जरूरत होती है, जैसे कि चेतक जैसे घोड़े।

राहुल गांधी के एक बयान ‘कुछ कांग्रेस नेता भाजपा के लिए काम करते हैं’ इस पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि यह पार्टी नेतृत्व का मामला है। मेरे पास इस पर टिप्पणी करने का कोई कारण नहीं है। केवल वही सबसे बेहतर बता सकते हैं कि वह किन नेताओं का जिक्र कर रहे थे।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से सिंदूर को लेकर दिए विवादित बयान पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि मुझे समझ में नहीं आया है कि उन्होंने क्या कहा है।