सीवान से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी हारे, सम्राट, विजय और तेजस्वी रहे विजयी, छोटी ने दर्ज की बड़ी जीत

0
6

पटना, 14 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। इस चुनाव में जहां कई छोटी पार्टियों का सूपड़ा साफ हो गया, वहीं कई नए उम्मीदवार चुनाव जीत गए।

इसी क्रम में सीवान से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी 9 हजार से अधिक मतों से चुनाव हार गए। उन्हें भाजपा के नेता और बिहार के मंत्री मंगल पांडेय ने हराया।

इधर, तारापुर विधानसभा क्षेत्र से बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राजद के उम्मीदवार अरुण कुमार को 45,843 मतों से पराजित किया। वहीं, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कांग्रेस के अमरेश कुमार को 24 हजार से अधिक मतों से हराकर एक बार फिर से लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में विजय पताका फहराया है।

इधर, पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के छोटे पुत्र और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने राघोपुर से 14 हजार मतों से चुनाव जीत लिया, जबकि बड़े पुत्र और जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव को महुआ से हार का सामना करना पड़ा।

इस बीच, छपरा विधानसभा में बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जहां भाजपा की छोटी कुमारी ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए भोजपुरी के चर्चित अभिनेता और गायक, राजद प्रत्याशी शत्रुघ्न यादव उर्फ खेसारी लाल यादव को पराजित कर दिया। छोटी कुमारी को जहां 86,845 वोट मिले, वहीं खेसारी यादव को 79,245 वोटों से संतोष करना पड़ा।

गया टाउन से बिहार के मंत्री और भाजपा प्रत्याशी प्रेम कुमार ने कांग्रेस के अखौरी ओंकार नाथ को 26,423 वोट से पराजित कर इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है।

अलीनगर से चर्चित लोक गायिका और भाजपा प्रत्याशी मैथिली ठाकुर भी राजद के विनोद मिश्रा को 11 हजार से अधिक मतों से पराजित कर विधानसभा पहुंच गईं। प्रदेश में इस समय नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार है।

एनडीए की इतनी बड़ी जीत से पता चलता है कि बिहार में लगातार एनडीए की लोकप्रियता बढ़ रही है।