Kharinews

केएल राहुल ने चयनकर्ताओं को व्यस्त कर दिया: रवि शास्त्री

Mar
18 2023

मुम्बई, 18 मार्च (आईएएनएस)। पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री का मानना है कि विकेटकीपर बल्लेबाज के एल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में अपनी मैच विजयी पारी से चयनकर्ताओं को जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले अपनी तरफ आकर्षित किया है।
ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में शुक्रवार को 188 रन पर आउट करने के बाद भारत 19.2 ओवर में 83 रन पर पांच विकेट गंवा कर संकट में नजर आ रहा था लेकिन राहुल ने नाबाद 75 रन की संयमित पारी खेलकर भारत को जीत की मंजिल पर पहुंचाया। राहुल ने रवींद्र जडेजा (नाबाद 45) के साथ छठे विकेट के लिए 108 रन की अविजित साझेदारी की।

यह पहली बार नहीं है जब राहुल ने वनडे में भारत के लिए संकटमोचक पारी खेली है। जनवरी 2023 में कोलकाता में भारत श्रीलंका के खिलाफ 216 रन का पीछा करते हुए 86 रन पर चार विकेट गंवाकर संकट में दिखाई दे रहा था लेकिन राहुल ने दबाव की परिस्थितियों में नाबाद 64 रन की बेहतरीन पारी खेली और भारत को सीरीज जीत दिला दी।

शास्त्री ने मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स से कहा,उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले चयनकर्ताओं को आकर्षित किया है। दो चीजें, एक जब रोहित शर्मा वनडे सीरीज के लिए लौटेंगे और दूसरा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए, जहां भारत अपनी बल्लेबाजी मजबूत कर सकता है यदि राहुल विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभालते हैं।

वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में राहुल ने नागपुर और दिल्ली में पहले दो टेस्टों में ओपनिंग की थी लेकिन सस्ते में आउट हुए थे जिससे उन्हें इंदौर और अहमदाबाद में अगले दो टेस्टों में टीम से बाहर कर दिया गया था। उन्होंने अपनी उपकप्तानी भी गंवा दी थी।

शास्त्री ने कहा, राहुल मध्य क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं और विकेटकीपर की जिम्मेदारी भी संभाल सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केएस भरत ने चारों टेस्टों में कीपिंग की थी लेकिन बल्ले और दस्ताने से मिश्रित परिणाम ही दे पाए थे।

शास्त्री ने कहा, राहुल मध्य क्रम में पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। इंग्लैंड में आपको काफी पीछे से कीपिंग करनी होती है। आपको स्पिनरों पर ज्यादा कीपिंग नहीं करनी होती। उनके पास आईपीएल में उतरने से पहले दो और वनडे खेलने हैं। वह भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7-11 जून तक ओवल में खेला जाएगा। भरत 2021 में साउथम्पटन में न्यूजीलैंड से पिछले फाइनल में हार गया था।

--आईएएनएस

आरआर

Category
Share

Related Articles

Comments

 

दोस्त के आचरण से मायूस अपने वतन लौटी रूसी युवती

Read Full Article

Subscribe To Our Mailing List

Your e-mail will be secure with us.
We will not share your information with anyone !

Archive