Kharinews

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में जोश हेजलवुड के स्थान पर माइकल नेसर

Jun
04 2023

लंदन, 4 जून (आईएएनएस)। भारत के खिलाफ द ओवल में सात जून से शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में जोश हेजलवुड की जगह तेज गेंदबाजी हरफनमौला माइकल नेसर को शामिल किया गया है।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अनुसार, हेजलवुड को उनके बायें अकिलिस और बायीं बगल के मुद्दे के कारण मार्की मैच से बाहर कर दिया गया है। नेसर, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए दो टेस्ट और इतने ही एकदिवसीय मैच खेले हैं, को इवेंट टेक्निकल कमेटी द्वारा अनुमोदित किए जाने के बाद डब्ल्यूटीसी फाइनल टीम में लाया गया है।

हेजलवुड बाएं अकिलीज टेंडन मुद्दे के कारण भारत के इस वर्ष के दौरे से भी चूक गए थे, जिससे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में उनके आगमन में देरी हुई। इसके बाद उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए केवल तीन मैच खेलने के बाद टूनार्मेंट छोड़ दिया।

साइड स्ट्रेन के कारण हेजलवुड पिछले दो घरेलू गर्मियों में अधिकांश समय से चूक गए थे। उनकी अनुपस्थिति का अब मतलब है कि नेसर और विशेषज्ञ तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड तीसरे तेज गेंदबाज के स्थान तथा कप्तान पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क के साथी बनने के लिए दावेदार थे।

मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा कि हेजलवुड को इंग्लैंड के खिलाफ एजबस्टन में 16 जून से शुरू होने वाले पहले एशेज टेस्ट के चयन के लिए उपलब्ध रहना चाहिए।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने बेली के हवाले से कहा, जोश हरी झंडी मिलने के काफी करीब थे, लेकिन हमें पता है कि हमारे आगामी कार्यक्रम का मतलब है कि यह हमारा एक बार का टेस्ट मैच नहीं है।

पिछले दो वर्षों में चोटों का मतलब है कि हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलिया के पिछले 19 टेस्ट मैचों में से केवल चार खेले हैं और 2021 की शुरूआत से लगातार प्रथम श्रेणी के मैचों में नहीं खेले हैं।

उन्होंने 31 मई को आईसीसी से कहा था कि उन्हें द ओवल में होने वाले मुकाबले के लिए तैयार होने की उम्मीद है और शनिवार को प्रशिक्षण सत्र में उन्होंने काफी गेंदबाजी भी की थी।

दूसरी ओर, नेसर ने 311 रन बनाए हैं और 123, 86 और 90 के स्कोर के साथ 19 विकेट लिए हैं, जो अब तक ग्लेमोर्गन के साथ काउंटी चैंपियनशिप में अपने समय से एक स्टैंडआउट है। हालांकि उन्हें डब्ल्यूटीसी फाइनल और एशेज के लिए शुरूआती 17-सदस्यीय ऑस्ट्रेलिया टीम से बाहर रखा गया था, बेकेनहैम में नेसर और सीन एबॉट टेस्ट टीम के साथ प्रशिक्षण ले रहे थे।

माइकल का काउंटी फॉर्म मजबूत रहा है और यह जानते हुए कि वह करीब होने वाला था, उसे खेलते रहने और हमें उसे बुलाने में सक्षम होने की अनुमति थी। वह तेज गेंदबाजी समूह का हिस्सा होने के लिए एक बड़ी ताकत है।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर बेली ने कहा, यह जोश को एजबेस्टन में जाने के लिए एक आदर्श तैयारी देगा। सात सप्ताह से कुछ अधिक समय में छह टेस्ट मैचों के साथ हमें अपनी सभी तेज गेंदबाजों की आवश्यकता होगी।

अपडेटेड ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क और डेविड वार्नर

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मिच मार्श, मैथ्यू रेनशॉ

--आईएएनएस

आरआर

Category
Share

Related Articles

Comments

 

सीएम केजरीवाल ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 'विंटर एक्शन प्लान' जारी किया

Read Full Article

Subscribe To Our Mailing List

Your e-mail will be secure with us.
We will not share your information with anyone !

Archive