नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका में पहला अंडर-19 टी20 विश्व कप जीतने पर महिला अंडर-19 टीम को बधाई दी। भारतीय खिलाड़ियों ने एकतरफा मुकाबले में इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया।
इंग्लैंड की महिला टीम 68 रन पर ऑल आउट हो गई, जिसे भारत ने छह ओवर शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया।
प्रधानमंत्री ने जीत की बधाई देते हुए ट्वीट किया, भारतीय महिला टीम को विशेष जीत के लिए बधाई। उन्होंने शानदार क्रिकेट खेली है और उनकी सफलता से आने वाले कई क्रिकेटरों को प्रेरणा मिलेगी। टीम को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।
--आईएएनएस
आरजे/एसजीके