कश्‍मीर को दोबारा मेहमाननवाज़ी का मौका दें : गुलाम अली खटाना

0
5

नई दिल्‍ली, 22 मई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के हालात पर भाजपा सांसद गुलाम अली खटाना ने कहा कि कश्मीर सामान्‍य हो गया है और कश्मीर के लोगों की मेहमाननवाज़ी पूरी दुनिया में जानी जाती है। उन्‍होंने अपील की है कि देश के टूरिस्ट को कश्मीर में दोबारा आकर यहां की खूबसूरती देखनी चाहिए।

उन्‍होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला एक निहायत खौफनाक मंजर था, जो बीत गया है, ऐसा नहीं होना चाहिए। हमारी भारतीय सेना की सुरक्षा आपकी पूरी हिफाजत करेगी।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान डेलिगेशन के साथ जाने के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि हम पाकिस्‍तान के आतंकवादी चेहरे को बेनकाब करेंगे और भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को दुनिया के सामने रखेंगे। पाकिस्‍तान ने हमारे देश में आतंकियों को भेजकर निर्दोष लोगों को मारा है। पाकिस्‍तान आतंक को पनाह देता है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान के नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इस हमले में भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान के एयरबेस और डिफेंस सिस्‍टम को ध्‍वस्‍त कर दिया।

उन्‍होंने कहा कि पाकिस्तान के दोहरे चरित्र को वैश्विक स्‍तर पर बताने का काम किया जाएगा। पाकिस्तान किस तरह से आतंकवादी हमले करता है। पाकिस्‍तान ने जम्हूरियत का गला घोंट दिया है। इंटरनेशनल एजेंसी से हम अनुरोध करेंगे कि पाकिस्तान सुरक्षित हाथों में नहीं है।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बयान कि आतंकवादियों को गिरफ्तार करना ज्‍यादा जरूरी था, डेलिगेशन को भेजना उतना जरूरी नहीं था, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह जयराम का विषय नहीं, बल्कि होम मिनिस्ट्री और डिफेंस मिनिस्ट्री का विषय है। अच्‍छा होगा कि यह उन पर ही छोड़ दिया जाए।

उन्होंने अन्‍य कांग्रेस नेताओं के विरोध और आनंद शर्मा के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना करने पर कहा कि जब बौखलाहट का स्‍तर बढ़ जाता है तो अच्‍छाई और बुराई में अंतर करना मुश्किल हो जाता है। आनंद शर्मा की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना करना देशहित में है।

— आईएएनएस

एएसएच/एबीएम