अमेरिका को चीन को मूल्यवान समझना चाहिए : चीनी विदेश मंत्रालय

0
16

बीजिंग, 26 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने मंगलवार को मादक पदार्थ से जुड़े सवाल पर अमेरिकी पक्ष के संबंधित कथन को लेकर बल दिया कि चीन समानता, पारस्परिक लाभ और सम्मान के आधार पर अमेरिका के साथ मादर्क पदार्थ निषेध सहयोग जारी रखना चाहता है। अमेरिका को चीन की सदिच्छा मूल्यवान समझकर मादक पदार्थ निषेध सहयोग में बड़ी कोशिशों के बाद प्राप्त अच्छी स्थिति बनाए रखनी चाहिए।

ध्यान रहे अमेरिकी निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि चीन के साथ फेंटानिल आदि मादक पदार्थों पर वार्ता हुई, लेकिन कोई प्रगति नहीं हुई क्योंकि बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ अमेरिका में आए, अमेरिका चीन की सभी वस्तुओं पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाएगा।

इस टिप्पणी पर चर्चा में प्रवक्ता ने कहा कि चीन विश्व में मादक पदार्थ के प्रति सबसे सख्त नीति लागू करता है। फेंटानिल अमेरिका का सवाल है। मानवतावाद भावना के मुताबिक चीन ने अमेरिका को फेंटानिल सवाल के निपटारे में समर्थन दिया। चीन ने अमेरिका के साथ मादक पदार्थ निषेध सहयोग में व्यापक और गहरा सहयोग कर उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की, जो सर्वविदित है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)