अरविंद केजरीवाल ने सिर्फ अपनी जरूरतों पर खर्च किया पैसा, बुजुर्गों को जल्द दें पेंशन : भाजपा

0
6

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। बुजुर्गों की पेंशन बहाली की मांग को लेकर गुरुवार को भाजपा के नेताओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए।

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार के नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। साल 2017 से दिल्ली के बुजुर्गों को पेंशन मिलना चाहिए था, लेकिन अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली भ्रष्टाचारी सरकार ने सिर्फ अपनी अपनी जरूरतों पैसा खर्च किया, मगर बुजुर्गों की पेंशन को नहीं दिया। दिल्ली के बुजुर्गों को पेंशन मिले, उनके इस अधिकार के लिए हम लड़ रहे हैं। जब तक उन्हें पेंशन नहीं मिलेगी, तब तक उनके हक के लिए हम लड़ते रहेंगे।

वहीं, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “हमारी मांग है कि बुजुर्गों को पेंशन दी जाए। इस सरकार ने उन्हें पिछले कई वर्षों से पेंशन नहीं दी है। दिल्ली के सभी बीजेपी विधायक और हमारे प्रदेश अध्यक्ष आज बुजुर्गों को इंसाफ दिलाने के लिए धरने पर बैठे हैं।”

उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की वृद्धावस्था पेंशन को शुरू किया जाए, साथ ही 80 हजार रिक्तियों को भरा जाए। हमने इस मांग को 27 सितंबर को विधानसभा के अंदर भी उठाया था। आम आदमी पार्टी की सरकार गूंगी बनकर बैठी हुई है और वे जानबूझकर दिल्ली में आयुष्मान योजना को लागू नहीं कर रही है।

भाजपा विधायक अभय वर्मा ने कहा कि हम दिल्ली के लोगों को बताने आए हैं कि अरविंद केजरीवाल कितना झूठ बोलते हैं। उन्होंने पिछले सात साल में एक आदमी को पेंशन नहीं दी है। उन्होंने सिर्फ आनन-फानन में लोगों की आंखों में धूल झोंकने का काम किया है। आज हम दिल्लीवासियों को उस सच के बारे में बताने आए हैं। हम घोषणा करते हैं कि अगर दिल्ली में हमारी सरकार बनेगी तो हर एक बुजुर्गों को पांच हजार रुपये महीना दिया जाएगा। उन्होंने बुजुर्गों की पेंशन को रोककर रखा है, हम उसको भी बहाल करेंगे।