आईसेक्ट द्वारा इफेक्टिव मार्केटिंग स्ट्रेट्जीज़ पर वर्कशॉप का आयोजन

0
6

भोपाल : 31 दिसंबर/ आईसेक्ट के लर्निंग एवं डेवलपमेंट/ कॉर्पोरेट एचआर द्वारा रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में फाइनेंशियल इंक्लूजन डिपार्टमेंट के फील्ड फोर्स स्टाफ के लिए एक ओरिएंटेशन सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र का विषय “इफेक्टिव मार्केटिंग एवं सेल्स स्ट्रेट्जी के जरिए परफॉर्म को बढ़ाना” है।

इस सत्र में विशेषज्ञ वक्ता गीतिका जोशी ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से एफआई फील्ड फोर्स स्टाफ को अपने कियोस्क स्टाफ के मार्केटिंग कौशल को बढ़ाने और ग्रामीण ग्राहकों के साथ बेहतर तरीके से व्यवहार करने के लिए महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर मार्केटिंग तभी संभव है जब आप उस क्षेत्र के ग्राहकों की आवश्यकताओं को बेहतर ढंग से समझते हों। इसके अलावा उन्होंने कियोस्क स्टाफ के लिए प्रभावी मार्केटिंग रणनीतियां भी साझा कीं। इस आयोजन फील्ड फोर्स स्टाफ के लिए बेहद लाभदायक साबित हुआ और उन्हें अपने कार्य को और अधिक प्रभावी ढंग से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

इस कार्यक्रम के आयोजन में लर्निंग एंड डेवलपमेंट सेल/ कॉर्पोरेट एचआर की ओर से अर्चना जैन, अनुज रावत और अभिषेक यादव शामिल रहे। इस कार्यक्रम का मार्गदर्शन प्रबंधन द्वारा किया गया, जिसमें डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी और एफआई सीनियर्स – अनुराग गुप्ता और सिद्धार्थ डोंगरे का प्रमुख रूप से सहयोग शामिल रहा।