आईसेक्ट द्वारा सेल्स एवं मार्केटिंग स्ट्रेटजी पर विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन

0
27

भोपाल : 19 नवंबर/ आईसेक्ट के कॉर्पोरेट एचआर / लर्निंग एवं डेवलपमेंट विभाग की पहल पर हाल ही में फाइनेंशियल इंक्लूजन विभाग के लिए विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया जिसमें एक्सपर्ट ट्रेनर ने प्रतिभागियों को सेल्स एवं मार्केटिंग की स्ट्रेटजीज़ से अवगत कराया गया। इस प्रशिक्षण सत्र में डेंजिल जेम्स बतौर एक्सपर्ट ट्रेनर उपस्थित रहे। डेंजिल जेम्स को बैंकिंग एवं इंश्योरेंस सेक्टर में 24 से अधिक वर्षों का अनुभव है।

वर्कशॉप के दौरान डेंजिल जेम्स ने 10 सेकंड में ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करने वाली कई स्ट्रेटजीज प्रतिभागियों के साथ साझा की। साथ ही उन्होंने टीम के दूरसंचार और ग्राहक जुड़ाव कौशल को बढ़ाते हुए एआईडीए मॉडल का विवरण भी दिया।

लर्निंग एवं डेवलपमेंट विभाग द्वारा की गई इस पहल पर विचार व्यक्त करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी, आईसेक्ट की कार्यकारी उपाध्यक्ष पल्लवी चतुर्वेदी और एजीयू की डायरेक्टर अदिति चतुर्वेदी ने निरंतर सीखने को बढ़ावा देने में टीम के प्रयासों की सराहना की।

वर्कशॉप के आयोजन में आईसेक्ट कॉर्पोरेट एचआर टीम से अनुज रावत, अर्चना जैन और अभिषेक यादव का प्रमुख रूप से सहयोग रहा। इस सफल आयोजन के लिए टीम द्वारा आईसेक्ट एफआई की लीडरशिप अनुराग गुप्ता और सिद्धार्थ डोंगरे का आभार व्यक्त किया गया।