आप सरकार सदन में बुनियादी जरूरतों से हटकर कर रही चर्चा : ओम प्रकाश शर्मा

0
18

नई दिल्ली, 27 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को नगर निगम में चुनाव के मसले पर सदन में हंगामा हुआ। मुख्यमंत्री आतिशी ने कई मसलों पर विपक्ष पर निशाना साधा।

सत्र समाप्त होने के बाद भाजपा विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि दिल्ली विधानसभा में दिल्ली के लोगों की मूलभूत जरूरतों जैसे बिजली, सड़क, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा पर चर्चा करने की बजाय ये लोग अलग-अलग बातें कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, “ये लोग दिल्ली में कानून-व्यवस्था की बात कर रहे हैं जो इनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है। अगर अभी कानून-व्यवस्था की बात करें तो कमिश्नर या दिल्ली पुलिस का कोई अधिकारी सदन में मौजूद होकर सुनना चाहिए और हम सुबह से कह रहे हैं कि दिल्ली का ग्राउंड वाटर दूषित है, लेकिन आप लोगों को दूषित पानी पिला रहे हैं जिससे हम बीमार हो रहे हैं। बार-बार कहने के बावजूद ये लोग ध्यान नहीं दे रहे हैं। ये लोग बस उन चीजों पर चर्चा कर रहे हैं, जो इनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है।”

वहीं, सदन के पटल पर मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, “आज आम आदमी पार्टी के लिए बहुत खुशी का दिन है क्योंकि डेढ़ साल बाद आज हमारी पार्टी के राम और लक्ष्मण – अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया दिल्ली विधानसभा में हैं। लेकिन यह भी दुख की बात है कि भाजपा की साजिशों के कारण अरविंद केजरीवाल सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठ पा रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि पिछले दो साल से भाजपा और उसकी एजेंसियों ने आम आदमी पार्टी को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हमारी पार्टी का कोई विधायक, सांसद और मंत्री ऐसा नहीं है जिसके खिलाफ उनकी सीबीआई और ईडी ने केस दर्ज न किया हो।