‘आप’ सांसद मलविंदर ने कहा, किसानों को शांतिपूर्ण विरोध का मौका मिलना चाहिए

0
61

चंडीगढ़, 24 जुलाई (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को किसानों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और उनकी बात सुनी। उन्होंने किसानों से कहा कि उनकी समस्याओं को दूर करने की दिशा में भरसक प्रयास किए जाएंगे।

इसी मुद्दे को लेकर जब आईएएनएस ने आम आदमी पार्टी के सांसद मलविंदर सिंह कांग से उनकी प्रतिक्रिया जानने का प्रयास किया, तो उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा से ही किसानों के साथ रही है और आगे भी रहेगी। किसानों की समस्या यानी की हमारी समस्या। भगवंत मान एक बार नहीं, बल्कि कई दफा इस बात को कह चुके हैं कि हम किसानों के हित को लेकर हमेशा ही कदम उठाते रहेंगे। राहुल गांधी ने बुधवार को किसानों से मुलाकात की है, उसका हम स्वागत करते हैं।

उन्होंने आगे कहा, “हमारे मुख्यमंत्री भगवंत मान कई दफा इस बात को दोहरा चुके हैं कि वो किसानों के साथ हैं और वो इस बात पर जोर भी दे चुके हैं कि किसानों की मौजूदा समस्याओं का हल किया जाए। वर्तमान में जिस तरह से किसान भाई शंभू बॉर्डर पर आंदोलनरत हैं, उसे ध्यान में रखते हुए हमारे मुख्यमंत्री पूरी कोशिश कर रहे हैं कि किसान भाई अपना आंदोलन खत्म कर अपने घर जाएं। मैं यहां पर एक बात और कहना चाहूंगा कि किसानों की मांग पूरी तरह से जायज है, कुछ लोग इसे राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं, जो पूरी तरह से गलत है। इसके अलावा, आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों को नौकरी दी जाए, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार के आर्थिक संकट का सामना ना करना पड़े।”

उन्होंने कहा, “शंभू बॉर्डर पर किसानों को आंदोलन करने से रोका गया, अब कोर्ट इस मामले में हस्तक्षेप कर किसानों को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आंदोलन करने का मौका दे, ताकि वो भी अपनी बात केंद्र सरकार तक पहुंचा सकें। वर्तमान में किसानों की कई सारी ऐसी समस्याएं हैं, जिन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है और मुझे लगता है कि अगर इस सरकार ने किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया, तो आने वाले दिनों में परिस्थिति सरकार के लिए प्रतिकूल हो सकती है।”