आर्यन जयसवाल, वी. साई. अनीश और समर्थ प्रकाश बने नेशनल ऑटोमोबाइल ओलंपियाड 2024 के विनर

0
5

भोपाल : 28 दिसंबर/ ऑटोमोटिव स्किल्‍स डेवलपमेंट काउंसिल (एएसडीसी) और सीबीएसई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय नेशनल ऑटोमोबाइल ओलम्पियाड (एनएओ) का समापन शनिवार को स्‍कोप ग्‍लोबल स्किल्‍स यूनिवर्सिटी में हुआ। अलग-अलग कैटेगरी में विद्यार्थियों ने अपना कौशल दिखाया। इस दौरान एएसडसी के प्रेसिडेंट एफ आर सिंघवी ने छात्रों से मुलाकात कर हौंसला अफजाई की। समारोह में विजेताओं की घोषणा की गई। इसमें ग्रुप 1 (कक्षा 6-8) में प्रथम स्थान डीपीएस, दिल्ली के आर्यन जयसवाल को, दूसरा स्थान डीसीएम प्रेसिडेंसी स्कूल लुधियाना की दृष्टि वर्मा और तीसरा स्थान डीसीएम प्रेसिडेंसी स्कूल लुधियाना की पूरबी वर्मा को मिला। वहीं ग्रुप 2 (कक्षा 9-10) में प्रथम स्थान बोआज पब्लिक स्कूल चेन्नई के वी. साई अनीश, दूसरा स्थान डीएवी पब्लिक स्कूल, चंद्रशेखरपुर, भुवनेश्वर के सुर्यांशू सुंदर सुबुधि और तीसरा स्थान महर्षि विद्या मंदिर, गुवाहाटी के रितुपम बर्मन ने प्राप्त किया। वहीं ग्रुप 3 (कक्षा 11-12) में पहला स्थान खेतान पब्लिक स्कूल गाजियाबाद के समर्थ प्रकाश को मिला। वहीं दूसरे स्थान पर अवर ओन हाई स्कूल दुबई के विधान हरपलानी और तीसरे स्थान पर भी अवर ओन हाई स्कूल दुबई के हितार्थ संदीप कुमार रहे।

ओलंपियाड का उद्देश्य अकादमिक शिक्षा और उद्योग की आवश्यकताओं के बीच की खाई को पाटना है, जिससे छात्रों को अत्याधुनिक ऑटोमोटिव तकनीकों और चुनौतियों का व्यावहारिक अनुभव मिल सके। छात्रों ने प्रतियोगिता की थीम – भविष्य के ऑटोमोटिव लीडर्स को सशक्त बनाना (Empowering Future Automotive Leaders) पर रोबोटिक प्रतियोगिताओं और वेल्डिंग कार्यों से लेकर प्रेजेंटेशन तक, प्रतिभागियों ने रचनात्मकता और विशेषज्ञता की मिसाल पेश की। छात्रों ने ASDC विशेषज्ञों के नेतृत्व में प्रशिक्षण सत्रों में भाग लिया, जहां उन्होंने रोबोटिक्स, इलेक्ट्रिक वाहन और कनेक्टेड सिस्टम आदि की जानकारी दी गई।

इससे पहले समारोह की शुरुआत अतिथियों के स्वागत से हुई, जिनमें ASDC (ऑटोमोटिव स्किल्स डेवलपमेंट काउंसिल) के सीईओ श्री अरिंदम लाहिरी, सोशल डिफेंस फेलो श्री रामा शंकर पांडे, ASDC के अध्यक्ष और संसेरा लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक श्री एफ.आर. सिंघवी और SIAM के उप कार्यकारी निदेशक श्री अतनु गांगुली और संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल्स पार्क के डायरेक्टर शमीम उद्दीन शामिल थे। स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. अजय भूषण, कुलसचिव डॉ. सितेश कुमार सिन्हा और संयोजक डॉ. अनुराग कुलश्रेष्ठ ने अतिथियों का स्वागत किया।

मुख्य वक्तव्य में श्री अरिंदम लाहिरी ने स्वागत भाषण में स्कोप यूनिवर्सिटी के इस प्रयास की सराहना की और कहा, “यह ओलंपियाड भारतीय युवाओं को ऑटोमोबाइल क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छूने का अवसर प्रदान करता है।”

एएसडीसी के प्रेसिडेंट एफ आर सिंघवी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के सहयोग से आयोजित राष्ट्रीय ऑटोमोबाइल ओलंपियाड, ऑटोमोटिव लीडर्स की अगली पीढ़ी को तैयार करने की पहल है, जो भविष्य में इंडस्‍ट्री का प्रतिनिधित्व करेंगे। एएसडीसी युवाओं को इंडस्‍ट्री अनुसार स्किल्‍ड करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

श्री रामा शंकर पांडे ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा, “भारत का ऑटोमोबाइल उद्योग वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है, और इस तरह के आयोजन युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते हैं।” श्री एफ.आर. सिंघवी ने अपने वक्तव्य में तकनीकी कौशल और नवाचार को उद्योग की रीढ़ बताते हुए कहा, “इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों और उद्योग के बीच एक सेतु का कार्य करते हैं।” इसके अतिरिक्त, श्री अतनु गांगुली ने भी इस कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला।

समारोह में सम्मान और पुरस्कार वितरण का आयोजन हुआ जिसमें जूरी सदस्यों का सम्मान किया गया और विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

समापन पर SGSU के कुलपति डॉ. अजय भूषण ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा, “यह आयोजन न केवल एक प्रतियोगिता थी, बल्कि भारत की तकनीकी क्षमता को एक मंच देने का अवसर भी। हम इस यात्रा में सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों के प्रति आभारी हैं।”

स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ. सितेश कुमार सिन्हा ने कहा कि इस नेशनल ऑटोमोबाइल ओलंपियाड ने एक नई पीढ़ी के ऑटोमोबाइल उद्यमियों और तकनीकी विशेषज्ञों को प्रोत्साहित करने का काम किया। स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी ने इस आयोजन से भविष्य में उद्योग और शिक्षा के बीच सहयोग का एक नया अध्याय लिखा है।