भोपाल : 20 जनवरी/ रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में अपने गोद ग्रामों के शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले ज़रूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। समुदाय की सेवा से जुड़े इस तरह के आयोजन युवाओं को एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में रूपांतरित करती हैं इसी उद्देश्य के साथ युवा दिवस के उपलक्ष्य में यह आयोजन किया गया। इस अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला बरबटपुर, शासकीय माध्यमिक शाला चिकलोद, शासकीय प्राथमिक शाला पिपलिया लोरका वा हिनौतिया में लगभग 150 बच्चों को गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। स्नेह किरण नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग विभाग के वाइस प्रिंसिपल डॉ विनय यादव, डीएसडब्ल्यू डॉ अंकित पंडित, डीन वाणिज्य संकाय डॉ रवीन्द्र पाठक, विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अंकित अग्रवाल, इंजीनियरिंग विभाग के डॉ राकेश कुमार व पीआरओ श्री विजय प्रताप ने उपस्थित होकर बच्चों को उनके सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
वहीं कार्यक्रम अधिकारी डॉ रेखा गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा यह आयोजन विगत पांच वर्षों से लगातार चलाया जा रहा है ताकि गांवों के निर्धन परिवारों के बच्चे भी कड़कड़ाती ठंड में स्कूल आ सकें। वहीं कार्यक्रम के संयोजक व कार्यक्रम अधिकारी गब्बर सिंह ने बताया कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को अपनी शाला से जोड़े रखने की दिशा में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक खेल-खेल में शिक्षा देने जैसे कार्य करने के साथ ही इस तरह के विंटर क्लाथ डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम भी आयोजित करते हैं। इससे एक ओर जहां स्कूल के बच्चे स्कूल से कनेक्ट रहते हैं वहीं राष्ट्रीय सेवा योजना के युवा भी समाज के प्रति अपने दायित्व बोध को महसूस कर पाते हैं। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे रिपांशु कुमार ने कहा कि युवा समाज की वो कड़ी होते हैं जो बच्चों व बुजुर्ग पीढ़ी को आपस में जोड़ने का काम करते हैं। ऐसे में उनको समाज के बीच उतरकर काम करते रहने की आवश्यकता होती है। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका जमशेद आलम, दानिश खान, ज्योति कुमारी, अविनाश कुमार इत्यादि की रही।