इस बार खरखौदा विधानसभा में खिलेगा ‘कमल’ : पवन खरखौदा

0
9

सोनीपत, 6 सितंबर (आईएएनएस)। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। वहीं, कांग्रेस में उम्मीदवारों के चयन को लेकर अंतिम दौर का मंथन चल रहा है। माना जा रहा है कि एक-दो दिनों के भीतर कांग्रेस अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर देगी। वहीं, क्षेत्रीय पार्टियां भी अपने उम्मीदवारों के नामों को अंत‍िम रूप दे रही हैं। इन सबके बीच भाजपा प्रत्याशी पवन खरखौदा ने खरखौदा विधानसभा में इस बार कमल खिलाने का दावा किया है। भाजपा ने खरखौदा विधानसभा सीट से पवन खरखौदा को टिकट दिया है।

मीडिया से बातचीत के दौरान, पवन खरखौदा ने कहा है कि मुझ पर विश्वास जताने के लिए मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं। मैं विश्वास दिलाता हूं कि यहां पर इस बार कमल खिलाने का काम करेंगे। सोनीपत जिले के अंतर्गत आने वाली खरखौदा विधानसभा सीट से साल 2019 में कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत हास‍िल की थी। इस विधानसभा को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है।

पवन खरखौदा ने कहा, खरखौदा विधानसभा में 15 साल से कांग्रेस के विधायक हैं। लेकिन, उनके 15 साल के शासन में भी यहां पर समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। जनता के बीच में विधायक आते नहीं है। इसलिए, जनता अब बदलाव चाहती है और इस बार मुझे पूर्ण विश्वास है कि बदलाव होगा।

उन्होंने कहा भाजपा के सभी कार्यकर्ता एकजुट हैं। पार्टी में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मनभेद नहीं है। सभी एकजुट होकर भाजपा का परचम लहराने का काम करेंगे। उन्‍होंने कहा, लोग कहते हैं कि यह हुड्डा का गढ़ है, मैं कहना चाहता हूं कि कांग्रेस के झूठ का अब पर्दाफाश हो चुका है। वह खत्म हो चुके हैं। बीते 10 साल से यहां डबल इंजन की सरकार है। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी।