ईवीएम पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय स्वागत योग्य है : अरुण साव

0
9

रायपुर, 27 नवंबर (आईएएनएस)। ईवीएम को लेकर विपक्ष लगातार सवाल खड़ा कर रहा है और चुनाव के लिए बैलेट पेपर की मांग कर रहा है। ईवीएम पर सुप्रीम कोर्ट में दायर एक याचिका को खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा है कि जब आप हारते हैं तो ईवीएम खराब हो जाती है।

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने बुधवार को आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश सराहनीय है। कोर्ट ने बार-बार ईवीएम को सही पाया है और ईवीएम में किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं हो सकती है। यह बार-बार प्रमाणित हुआ है। लेकिन, इसके बाद भी लोग बैलेट पेपर की मांग करते हैं, यह ठीक नहीं है। सुप्रीम कोर्ट का निर्णय स्वागत योग्य है।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले और हिंदू नेताओं की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा कि जिस प्रकार का रुख बांग्लादेश की सरकार का है, वह ठीक नहीं है। सरकार को वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं की रक्षा करनी चाहिए और इस प्रकार से जो स्थिति है, वह ठीक नहीं है। बांग्लादेश हिंदुओं के साथ अन्याय करना बंद करे।

बता दें कि भारत ने मंगलवार को बांग्लादेश सनातन जागरण मंच के प्रवक्ता और चटगांव में पुंडरीक धाम के प्रमुख चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की गिरफ्तारी और बाद में उन्हें जमानत न दिए जाने पर ‘गहरी चिंता’ व्यक्त की है।

दास को सोमवार को हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस की डिटेक्टिव ब्रांच (डीबी) ने हिरासत में लिया था। दास शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद से हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाते रहे थे।

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, दास को 31 अक्टूबर को दर्ज एक मामले के संबंध में कड़ी सुरक्षा के बीच चटगांव के छठे मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट काजी शरीफुल इस्लाम के सामने मंगलवार को पेश किया गया। उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई और उन्हें जेल भेज दिया गया।