भोपाल : 20 दिसंबर/ स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी (एसजीएसयू) तथा खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में “कौशल विकास की भारतीय चेतना और गांधी दर्शन” विषय पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन एसजीएसयू के वनमाली सभागार में किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के निदेशक विनीत वर्मा, विशिष्ट अतिथि तुमुल सोशल फंडामेंटल डेवलपमेंट सोसायटी के अध्यक्ष अमर सिंह चौहान एवं अतिथि आईसेक्ट के अंतरराष्ट्रीय व्यापार विकास प्रबंधक मुकेश शर्मा मौजूद रहे। साथ ही कार्यक्रम के अन्य अतिथियो में स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के कुलगुरू डॉ. अजय भूषण, कुलसचिव डॉ. सितेश कुमार सिन्हा, डीन ह्यूमेनिटीज संकाय डॉ. टीना प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इस दौरान मुख्य वक्ता विनीत वर्मा ने बताया कि गांधी जी के दर्शन पर बात करते हुए बताया कि खादी ग्रामोद्योग विभाग उनके विचारों को लेकर आगे बढ़ रहा है। इसी कारण खादी के साथ ही शहद पालन, माटी कला को भी स्टूडेंट और आम जन मानस में प्रोत्साहित किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने विभाग द्वारा चलाई जा रही स्कीम्स की जानकारी दी और स्टूडेंट को आगे आकर स्वरोजगार करने के लिए प्रेरित किया। वहीं अतिथि अमर सिंह चौहान और मुकेश वर्मा ने गांधी के विचारों और आज की प्रासंगिकता पर छात्रों का ज्ञानवर्धन किया।
इससे पहले एसजीएसयू के कुलगुरू डॉ. अजय भूषण ने स्वागत वक्तव्य में सभी अतिथियों का स्वागत किया और स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी का परिचय दिया। वहीं, एसजीएसयू के कुलसचिव डॉ. सितेश कुमार सिन्हा ने कहा कि कौशल विकास के जरिए छात्रों के लिए ग्रामोद्योग के क्षेत्र स्वरोजगार के बड़े अवसरों की संभावनाएं हैं।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कई कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया जिसमें लक्ष्मी नारायण प्रजापति द्वारा माटी कला प्रशिक्षण, एक्सपर्ट सेशन में नूतन कॉलेज की प्राध्यापक डॉ. रंजना उपाध्याय, कौशल प्रशिक्षक डॉ. कावेरी दत्ता, एएमयू से डॉ. दीबा, स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी से सुश्री हिना अरशद ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। इसके अलावा निबंध लेखन प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, हस्तशिल्प प्रदर्शनी, लाइव पॉटरी वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी से हिना अरशद द्वारा किया गया।