कांग्रेस की यात्रा से भगवान केदारनाथ भी खुश नहीं : मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल

0
21

देहरादून, 6 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस ने हरिद्वार से केदारनाथ तक की अपनी यात्रा को फिलहाल स्थगित कर दिया है। कांग्रेस की यात्रा को लेकर उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस की यात्रा से भगवान केदारनाथ भी खुश नहीं हैं।

उन्होंने यह भी कहा, “हम चाहते हैं कि कांग्रेस ऐसी यात्रा निकाले जिससे जनता भी उनकी फ्लॉप यात्रा देख सके। उनके बड़े नेता फ्लॉप यात्रा निकालें जिसमें सिर्फ 20 से 25 लोग ही शामिल हों।”

यात्रा स्थगित करने को लेकर कांग्रेस का कहना है कि केदार घाटी में आपदा जैसे हालात और चल रहे बचाव कार्य के चलते हमने इस यात्रा को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया है। जैसे ही हालात सामान्य होंगे, हम फिर से यात्रा शुरू करेंगे।

बता दें कि 24 जुलाई को हरिद्वार के हर-की-पौड़ी से शुरू हुई यह यात्रा तीन अगस्त को भगवान भैरव मंदिर में समाप्त होनी थी। इसका उद्देश्य दिल्ली में केदारनाथ की तर्ज पर बनाए जा रहे मंदिर वास्तुकला का विरोध करना था। पिछले महीने मंदिर के उद्घाटन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शामिल होने के बाद कांग्रेस ने मंदिर निर्माण का कड़ा विरोध किया था।

कांग्रेस की यात्रा 2 अगस्त को सीतापुर पहुंच चुकी थी और शुक्रवार को सीतापुर से आगे बढ़नी थी। पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोनप्रयाग में आपदा से हुए नुकसान को देखते हुए यात्रा में आगे बढ़ने का कार्यक्रम पहले ही स्थगित कर दिया था।

उन्होंने कहा कि केदारनाथ क्षेत्र में भयंकर आपदा आई है। बड़ी संख्या में तीर्थयात्री फंसे हुए हैं। उनका बचाव कार्य चल रहा है। उन्होंने सरकार से बचाव कार्य में राज्य की पूरी ताकत लगाने का आग्रह किया।