किश्तवाड़ : पुलिस ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए निकाली बाइक रैली

0
8

किश्तवाड़, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। किश्तवाड़ पुलिस ने बुधवार को बाइक रैली का आयोजन किया। इसका उद्देश्य उन शहीदों को सम्मान देना था, जिन्होंने देश के लिए प्राणों की आहुति दी। इस रैली का मकसद लोगों के बीच विश्वास और एकता का संदेश फैलाना था।

इस रैली के संबंध में किश्तवाड़ पुलिस ने बताया कि हम चाहते हैं कि लोग जानें कि हम उनके साथ हैं, और हम उनकी शहादत को कभी नहीं भूलेंगे। जैसे हमारे भाइयों ने इस देश के लिए बलिदान दिया, हम भी हर परिस्थिति में तैयार हैं। इन सभी कार्यक्रमों का उद्देश्य सिर्फ शहीदों को याद करना नहीं है, बल्कि हमारे युवाओं को प्रोत्साहित करना और प्रेरित करना भी है।

पुलिस के मुताबिक, यह आयोजन हमें एकजुट होने का एक मौका देता है।

इस बाइक रैली को एडिशनल एसपी किश्तवाड़ पवन शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उनके साथ डिप्टी एसपी मुख्यालय डॉ. ईशान गुप्ता, डिप्टी एसपी पीसी दच्छन सुमित भगत और एसएचओ पीएस किश्तवाड़ फिरदौस अहमद सहित अन्य गणमान्य अधिकारियों ने शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।