केरल की त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा माना जाना चाहिए : राज्यपाल

0
11

मथुरा, 4 अगस्त (आईएएनएस)। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एक दिवसीय दौरे पर रविवार को मथुरा आए हुए हैं। यहां एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि केरल में आई प्राकृतिक आपदा को राष्ट्रीय त्रासदी माना जाना चाहिए।

राज्यपाल ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते कहा, “वायनाड की घटना बहुत ही दुखद और हृदय विदारक है। जहां भूस्खलन हुआ है, वहां एक तरफ पुल गिरा, तो दूसरी तरफ नदी ने अपना रास्ता बदल लिया। नदी के रास्ता बदलने के कारण जो मौतें हुई हैं, अभी सिर्फ उनकी गिनती हुई है। शनिवार तक वहां पर पहुंचा नहीं जा सका था।”

राज्यपाल ने आगे कहा, “इसे केरल की त्रासदी नहीं मानकर राष्ट्रीय त्रासदी माना जाना चाहिए। यह कैसे हो सकता है कि देश में एक जगह कुछ लोग परेशान हों और हम बाकी जगह उस दर्द को महसूस न करें। केरल वालों को यह लगना चाहिए कि दुख में पूरा देश उनके साथ है।”

उल्लेखनीय है कि केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शनिवार तक मरने वालों की संख्या 350 के करीब पहुंच गई थी। इनके अलावा 206 लोग अब भी लापता हैं। रेस्क्यू टीम चाव कार्य में लगी हुई है। सुरक्षाबलों, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, अग्निशमन सेवा और स्वयंसेवकों के 1,500 से अधिक कर्मियों वाली बचाव टीम लगातार राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है।