गुवाहाटी , 6 अगस्त (आईएएनएस)। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने 5 अगस्त को राज्य की राजधानी गुवाहाटी में आई भीषण बाढ़ से निपटने के लिए अपील की है।
सरमा ने एक्स पर पोस्ट में कहा, “कल मेघालय के री-भोई जिले में लगभग 100 मिमी की रिकॉर्ड बारिश हुई। पहाड़ियों में भारी बारिश के साथ-साथ गुवाहाटी में 60 मिमी बारिश हुई। यह 90 मिनट की बारिश पूरे मानसून सीजन के दौरान शहर में होने वाली बारिश का लगभग 25 प्रतिशत थी। इसके परिणामस्वरूप राज्य की राजधानी के कुछ हिस्सों में अचानक बाढ़ आ गई। समस्या के समाधान के लिए आज मैंने सभी हितधारकों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की।”
सीएम सरमा ने अंतरराज्यीय सहयोग की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा, “हम समस्या के समाधान के लिए मेघालय सरकार के संपर्क में भी रहेंगे।”
असम की राजधानी गुवाहाटी में सोमवार को भारी बारिश हुई, इससे कई इलाकों में जलभराव हो गया और यात्रियों और स्कूली छात्रों को असुविधा हुई।
शहर की लगभग सभी मुख्य सड़कों पर पानी जमा हो गया। इससे यातायात अव्यवस्था के बीच लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे। वहीं दफ्तर से लौट रहे लोग, स्कूली बच्चे और एंबुलेंस भी जलमग्न सड़कों के कारण देर शाम तक फंसी रहीं। इसके साथ कई इलाकों में बिजली गुल होने की भी खबर है।
असम के मंत्री अशोक सिंघल ने गुवाहाटी में आई भीषण बाढ़ के लिए पड़ोसी राज्य मेघालय से आए पानी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने बाढ़ के पानी के लाल रंग को सबूत के तौर पर पेश किया है।
सिंघल ने कहा, “यह गुवाहाटी का पानी नहीं है। यह मेघालय का पानी है। गुवाहाटी का पानी काला है, मेघालय का पानी लाल है। बाढ़ के पानी का लाल रंग मेघालय की लाल मिट्टी के कारण है।”