चिरंजीवी और राम चरण ने देखा सिंधु का मैच

0
16

पेरिस, 28 जुलाई (आईएएनएस)। टॉलीवुड स्टार चिरंजीवी और राम चरण पेरिस में भारतीय खिलाड़ियों की हौसला अफजाई कर रहे हैं और दोनों सितारों ने भारत की शीर्ष शटलर पीवी सिंधु का पहले राउंड का एकल मैच देखा।

सिंधु ने रविवार को ला चैपल एरेना में महिला एकल ग्रुप एम के पहले मैच में मालदीव की फातिमथ नबाहा अब्दुल रज्जाक को एकतरफा अंदाज में 21-9, 21-6 से हराया।

चिरंजीवी ने मैच के बाद ‘आईएएनएस’ से कहा, ” मैंने अभी सिंधु को जीतते हुए देखा। वह अभी और मैच जीतेंगी। मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार ओलम्पिक में ज्यादा मैडल आएंगे। ”

चिरंजीवी के पुत्र राम चरण ने कहा, ”मैंने अभी सिंधु का मैच देखा। यह सिंधु के लिए शानदार ओपनिंग मैच था। मैं पूरे भारतीय दल को ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”