बीजिंग, 26 नवंबर (आईएएनएस)। ‘चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और मध्य-पूर्वी यूरोपीय देशों की राजनीतिक पार्टियों के बीच संवाद-2024’ पेइचिंग में आयोजित किया गया, जिसका विषय ‘चीनी शैली वाला आधुनिकीकरण तथा चीन और मध्य व पूर्वी यूरोपीय देशों के संबंधों के विकास के नए अवसर : राजनीतिक पार्टियों का योगदान’ है। इसमें 12 मध्य और पूर्वी यूरोपीय देशों की 19 राजनीतिक पार्टियों के लगभग 50 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के अंतर्राष्ट्रीय संपर्क विभाग के निदेशक ल्यू च्येनछाओ ने कहा कि 2021 में, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने चीन-मध्य और पूर्वी यूरोपीय देशों के नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेज़बानी की और विभिन्न देशों के नेताओं के साथ सहयोग और विकास पर चर्चा की, जिसने नई परिस्थिति में द्विपक्षीय संबंधों के विकास का खाका तैयार किया।
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी मध्य और पूर्वी यूरोपीय देशों के राजनीतिक पार्टियों के साथ रणनीतिक और वैचारिक संपर्क को गहरा करने, ‘पार्टी+’ सहयोग मंच की क्षमता का गहराई से दोहन करने, चीन और मध्य व पूर्वी यूरोपीय देशों के बीच सहयोग की गुणवत्ता और दक्षता को बढ़ाने, विश्व शांति और विकास के लिए अधिक योगदान देने को तैयार है।
बैठक में भाग लेने वाले विदेशी मेहमानों ने कहा कि चीन का विकास पथ दुनिया के लिए एक और विकल्प प्रदान करता है और वे चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ आदान-प्रदान और बातचीत को मजबूत करने, आपसी समझ बढ़ाने और यूरोप-चीन संबंधों के विकास को बढ़ावा देने के इच्छुक हैं।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)