चीनी जन बैंक और वित्त मंत्रालय का संयुक्त कार्य दल स्थापित

0
9

बीजिंग, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीनी जन बैंक और वित्त मंत्रालय के संयुक्त कार्य दल ने हाल में पहले औपचारिक सम्मेलन का आयोजन किया। कार्य दल की स्थापना का उद्देश्य केंद्रीय वित्तीय कार्य सम्मेलन की भावना का कार्यान्वयन कर मौद्रिक नीति के टूलबॉक्स को समृद्ध बनाना है।

बताया जाता है कि सम्मेलन में केंद्रीय बैंक के राष्ट्रीय बांड की खरीद और बिक्री में दोनों पक्षों के बीच घनिष्ठ सहयोग की प्रशंसा की गयी और कार्य दल के संचालन की व्यवस्था तय की गयी। दोनों पक्षों ने बांड बाजार के संचालन की स्थिति आदि विषयों पर विचार-विमर्श भी किया।

दोनों पक्षों का समान विचार है कि केंद्रीय बैंक के राष्ट्रीय बांड की खरीद और बिक्री मौद्रिक नीति के टूलबॉक्स को समृद्ध बनाने और तरलता के प्रबंधन को मजबूत करने का महत्वपूर्ण तरीका है।

भविष्य में दोनों पक्ष लगातार नीति में समन्वय बढ़ाएंगे और बांड बाजार के स्थिर विकास बनाए रखेंगे, ताकि राष्ट्रीय बांड की खरीद और बिक्री के लिये बाजार का उचित वातावरण तैयार हो सके।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)