बीजिंग, 23 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग संगठन (एपेक) नेताओं की 31वीं अनौपचारिक बैठक और जी-20 नेताओं के 19वें शिखर सम्मेलन में भाग लिया और पेरू और ब्राजील की राजकीय यात्रा की। उनकी यात्रा की समाप्ति के बाद, सीपीसी केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो के सदस्य और चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने संवाददाताओं को इस यात्रा के बारे में जानकारी दी।
वांग यी के अनुसार चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद राष्ट्रपति शी चिनफिंग की यह लैटिन अमेरिका की पहली यात्रा है। यह एक दोस्ती की यात्रा है, विकास को बढ़ावा देने वाली एकता की यात्रा है, और साझेदारी का विस्तार करने वाली एक सहयोग यात्रा है।
उन्होंने कहा कि 11 दिनों में, राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप के पूर्वी और पश्चिमी तटों पर 40,000 किलोमीटर से अधिक की यात्रा की, लगभग 40 द्विपक्षीय और बहुपक्षीय कार्यक्रमों में भाग लिया और 60 से अधिक सहयोग दस्तावेजों तक पहुंचे। वे न केवल पुराने दोस्तों से मिलते हैं, बल्कि नए दोस्त भी बनाते हैं। वे न केवल रणनीतिक संचार करते हैं, बल्कि व्यावहारिक सहयोग को भी गहरा करते हैं। वे न केवल प्रमुख देशों के बीच संबंधों के स्वस्थ और स्थिर विकास को बढ़ावा देते हैं, बल्कि ग्लोबल साउथ को एकजुट और मजबूत करने का भी नेतृत्व करते हैं।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)