चीन के गैस भंडारण में दैनिक गैस इंजेक्शन की मात्रा अधिक

0
10

बीजिंग, 15 अगस्त (आईएएनएस)। चीन के शिनच्यांग उइगुर स्वायत्त प्रदेश में हुतुपी गैस भंडारण स्थित है, जो चीन का सबसे बड़ा प्राकृतिक गैस भंडारण है। इस चक्र में गैस का इंजेक्शन 28 मार्च को शुरू हुआ। अब तक कुल मिलाकर 2 अरब घन मीटर से अधिक गैस का इंजेक्शन हो गया है।

दैनिक गैस इंजेक्शन की मात्रा अधिकतम 2 करोड़ 60 लाख घन मीटर तक पहुंची, जो इतिहास में एक नया रिकॉर्ड है। बताया जाता है कि हुतुपी गैस भंडारण दुनिया में छठा बड़ा और एशिया में सबसे बड़ा गैस भंडारण है।

डिजिटल एनालॉग तकनीक के सहारे इस साल गैस भंडारण में दबाव की हर समय निगरानी की जाती है और गैस का ठीक इंजेक्शन किया जाता है। अब तक 530 कुओं के लिए गैस के इंजेक्शन में सुधार किया गया।

दैनिक गैस इंजेक्शन की मात्रा पिछले चक्र की तुलना में 1 करोड़ 15 लाख घन मीटर अधिक है और लगातार 14 दिनों तक 2 करोड़ 60 लाख घन मीटर कायम रही।

हाल के वर्षों में हुतुपी गैस भंडारण का डिजिटल परिवर्तन तेज हुआ। यहां स्मार्ट ‘गैस कक्ष’ की स्थापना हो चुकी है। कर्मचारी केंद्रीय नियंत्रण कक्ष में दूरस्थ संचालन के जरिए 30 सेकंड में पैरामीटर अपवाद का निपटारा पूरा कर सकते हैं।

अब हुतुपी गैस भंडारण के उत्पादन स्थल पर नेटवर्क कवरेज हासिल हो चुका है। प्रमुख पैरामीटर और बिंदुओं के सभी उत्पादन डेटा इकट्ठा हो सकते हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)